Tajinder Singh Bagga Eviction: 'बिग बॉस 18' अब अपने फिनाले की ओर बढ़ रहा है। जहां सभी घरवाले ट्रॉफी जीतने की रेस में लगे हुए हैं, वहीं ऑडियंस को भरपूर एंटरटेनमेंट मिल रहा है। इस बीच एक और कंटेस्टेंट का सफर बिग बॉस के घर से खत्म हो गया है। पिछले दो हफ्तों से घर में नो एलिमिनेशन था, लेकिन इस हफ्ते एलिमिनेशन हुआ है। जिस घरवाले का सफर अब इस शो से खत्म हो गया है, वो तजिंदर पाल सिंह बग्गा हैं। चलिए आपको बताते हैं वो 5 कारण जिसके चलते बग्गा जी का घर से एविक्शन हो गया।
घर में कोई योगदान नहीं
शुरुआती दिनों में बग्गा जी गेम में अपना इन्वॉल्वमेंट दिखा रहे थे लेकिन जैसे-जैसे गेम आगे बढ़ा, तजिंदर सिंह बग्गा का गेम के लिए इंटरस्ट भी खत्म होता चला गया। उनका घर में कोई ज्यादा योगदान देखने को नहीं मिला।