Bigg Boss 18 Wild Card Entry:बिग बॉस 18 धीरे-धीरे दर्शकों का पसंदीदा बनते जा रहा है। शो को एक महीना पूरा होने वाला है तो मेकर्स भी घरवालों की नाक में दम करने के लिए नए-नए पैंतरे आजमा रहे हैं। दिवाली के खास मौके पर मेकर्स घरवालों को वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट का तोहफा देने जा रहे हैं। सही सुना आपने क्योंकि इस हफ्ते बिग बॉस के घर में पहले वाइल्ड कार्ड की एंट्री होने जा रही है। इस बात की ऑफिशियल अनाउंसमेंट खुद मेकर्स की तरफ से कर दी गई है।
दरअसल, वीकेंड का वार का नया प्रोमो जारी हुआ है, जिसमें पहले वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट की झलक देखने को मिली है और यह कोई और नहीं बल्कि दिग्विजय सिंह राठी हैं।
वाइल्ड कार्ड एंट्री से बदलेगा घर का माहौल
बिग बॉस 18 में इस वक्त कई रंग देखने को मिल रहे हैं। एक तरफ करणवीर मेहरा और चुम दरांग के बीच में नजदीकियां बढ़ रही हैं। दूसरी ओर अविनाश मिश्रा, एलिस कौशिक और ईशा सिंह की तिकड़ी घर के अंदर अपनी दोस्ती की मिसाल कायम कर रही है।
वहीं चाहत पांडे, विवियन डीसेना, रजत दलाल और अन्य घरवाले अपना-अपना गेम स्ट्रॉन्ग करने में लगे हुए हैं। उनकी गेम को बिगाड़ने के लिए ही बिग बॉस ने अब वाइल्ड कार्ड लाने की पूरी तैयारी कर ली है।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 में बनने से पहले टूटीं ये 5 लव स्टोरीज, रजत या करण? किसकी पूरी होगी ‘चाहत’
मेकर्स ने जारी किया नया प्रोमो
मेकर्स की तरफ से बिग बॉस 18 वीकेंड का वार का नया प्रोमो जारी किया गया है, जिसमें सलमान खान घरवालों को आईना दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं आखिर में वाइल्ड कार्ड की झलक दिखाई गई है। हालांकि मेकर्स ने कंटेस्टेंट का चेहरा छिपाया हुआ है लेकिन फैंस ने उन्हें पहचानने में एक सेकेंड का वक्त नहीं लगाया है। बता दें कि यह कोई और नहीं बल्कि 'स्प्लिट्सविला 15' से पॉपुलर हुए दिग्विजय सिंह राठी हैं।
जाहिर है कि जिस वक्त बिग बॉस 18 शुरू होने वाला था, तब दिग्विजय सिंह राठी का नाम बतौर कंटेस्टेंट काफी चर्चा में आया था। हालांकि उस वक्त यह खबरें महज अफवाह निकलीं। अब दिग्विजय सिंह राठी बिग बॉस के घर में एंट्री लेकर घरवालों के होश उड़ाने आ रहे हैं। देखना होगा कि उनका गेम घरवालों के लिए कितना स्ट्रॉन्ग दिखाई देगा। या फिर वो भी शहजादा धामी की तरह फुस्स निकल जाएंगे।
विवियन डीसेना बने घर के नए टाइम गॉड
बीते एपिसोड की बात करें तो बिग बॉस 18 को नया टाइम गॉड मिल गया है। करणवीर मेहरा को हराते हुए विवियन डीसेना घर के नए टाइम गॉड बन गए हैं। इसी के साथ ही उन्होंने श्रुतिका अर्जुन और रजत दलाल को जेल में भेज दिया है। हालांकि इस बार जेल में रहने वाले कंटेस्टेंट से राशन बांटने की पावर छीन ली गई है। अब वो घरवालों के लिए मेन्यू डिसाइड करेंगे।