Bigg Boss 18 Latest Voting Trend: बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) अब बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है। घरवालों ने घर में 88 दिन पूरे कर लिए हैं, हालांकि कुछ पुराने कंटेस्टेंट बाहर हुए तो कुछ नए अंदर भी आए। वहीं अब फीनाले करीब है तो सभी की जान अटकी हुई है कि कौन आगे जाने वाला है और कौन बेघर होने वाला है। इसी बीच लेटेस्ट वोटिंग ट्रेंड भी आ गया है जिसमें बड़ा उलटफेर हुआ है। इस ट्रेंड के अनुसार, दो लोगों पर इविक्शन की तलवार लटक गई है। आइए जान लेते हैं कि नॉमिनेट कंटेस्टेंट में से कौन टॉप पर है और कौन 2 अब बेघर होने वाले हैं।
ये कंटेस्टेंट बना टॉपर
बिग बॉस का लेटेस्ट वोटिंग ट्रेंड आ गया है। इसके अनुसार विवियन डीसेना टॉप पर आ गए हैं। इस बात को कंगना रनौत ने भी कहा कि घर के बाहर जो दो लोग ही लीडिंग कर रहे हैं वो हैं विवियन डीसेना और करणवीर मेहरा। ऐसा ही कुछ अब एक बार फिर से लेटेस्ट वोटिंग ट्रेंड में भी साबित हो गया है।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss लेटेस्ट वोटिंग ट्रेंड में रातों रात बड़ा बदलाव! Eisha Singh नहीं तो कौन होगा बेघर?
टॉप 5 भी आए सामने
विवियन के बाद वो कंटेस्टेंट कौन हैं जो टॉप 5 में आ गए हैं। तो जान लें कि नॉमिनेट कंटेस्टेंट में से विवियन नंबर 1, रजत नंबर 2, चाहत पांडेय नंबर 3, अविनाश मिश्रा नंबर 4 और श्रुतिका नंबर 5 पर आ गई हैं। हालांकि इससे पहले वाली वोटिंग लिस्ट में वो लास्ट में थी। ऐसे में एक बार फिर से लेटेस्ट वोटिंग ट्रेंड में बड़ा बदलाव हुआ है। जी हां, ईशा सिंह लास्ट में पहुंच गई हैं और घर से बेघर होने की रडार पर हैं।
इन दो पर लटकी बेघर होने की तलवार
लेटेस्ट वोटिंग ट्रेंड में बड़ा बदलाव हुआ है। पहले श्रुतिका बॉटम में पहुंच गई थीं लेकिन एक बार फिर से ईशा सिंह पर ही इविक्ट होने की तलवार लटकी हुई है। नई ट्रेंडिंग लिस्ट के अनुसार, वाइल्ड कार्ड एंट्री लेने वाली कशिश कपूर और ईशा सिंह अब घर से बेघर होने वाली हैं। हालांकि असली रिजल्ट तो बिग बॉस वीकेंड का वार में ही पता चलेगा।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 के टॉप 5 से पहले ही इन 3 कंटेस्टेंट्स का गेम पड़ा फीका, एक तो मानी जा रही थीं विनर