Bigg Boss 18 Weekend Ka Vaar: बिग बॉस 18 के 14वें हफ्ते में शॉकिंग एलिमिनेशन देखने को मिला। पहले श्रुतिका अर्जुन घर से बेघर हो गईं। अब खबर है कि चाहत पांडे का एविक्शन भी हो गया है। इस बीच बिग बॉस 18 का वीकेंड का वार काफी चर्चा में आ गया है। शो से जुड़ा प्रोमो सामने आया है, जिसमें सलमान खान के गुस्से का शिकार घर के तीन 3 सदस्यों को बनते देखा गया है। वहीं ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा के लिए मेकर्स ने फिर से बायसनेस दिखाई है। इस धमाकेदार प्रोमो को देखने के बाद फैंस वीकेंड का वार के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं।
सलमान ने विवियन की लगाई क्लास
बिग बॉस 18 वीकेंड का वार का नया प्रोमो शेयर कर दिया गया है। इस प्रोमो में सलमान खान ने सबसे पहले टिकट टू फिनाले वाला मुद्दा उठाते हुए विवियन डीसेना पर सवाल उठाया। वह विवियन से कहते हैं, 'आपके लिए ज्यादा जरूरी था चुम को मनाना और उससे माफी मांगना। आपने उन दोनों (ईशा-अविनाश) को इग्नोर किया जो पूरे टास्क में आपको सही ठहराने की कोशिश कर रहे थे। आपकी दिक्कत यही है कि आपको अपने अलावा कोई और नहीं दिखता है।'
यह भी पढ़ें: Eisha Singh के लिए कब-कब बायस्ड हुए Bigg Boss? टॉप 5 में लाने के लिए चला बड़ा दांव
चुम दरांग पर उठे सवाल
इसके बाद सलमान खान चुम दरांग पर सवाल उठाते हुए पूछते हैं कि टिकट टू फिनाले टास्क में उन्होंने स्ट्रेचर की लकड़ी को अपने गले के पास क्यों फंसाया हुआ था? इस पर चुम कहती हैं कि उसका वजन ज्यादा था। सलमान कहते हैं, 'अगर नेशनल टीवी पर बार बार कहा जाएगा कि विवियन चुम को चोट दे रहा है, वह एग्रेसिव है तो इसका मतलब है कि आप लोग विवियन को टास्क सही से परफॉर्म करने नहीं देना चाहते हैं।'
करणवीर को दिखाया आईना
करणवीर मेहरा पर सवाल उठाते हुए सलमान कहते हैं, 'करण एक जवाब पूरे इंडिया को आपसे चाहिए कि चुम के लिए खेलकर आप ट्रॉफी कैसे जीत सकते हो?' करण कहते हैं कि उन्हें कॉन्फिडेंट है कि वह टॉप 5 में हैं और सुपर कॉन्फिडेंट है कि चुम भी टॉप 5 में है।
इस पर सलमान कहते हैं, 'अगर आप श्योर हो तो आपको शिल्पा के लिए खेलना चाहिए था। अगर आप इतने महान हो तो बिग बॉस और हम सब आपके सामने बहुत छोटे हैं। आपको इस शो में होना नहीं चाहिए था। मैं आपकी विश को पूरा करता हूं करण आप घर से बाहर आ जाओ।'