TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

Bigg Boss 18 को मिले टॉप 5 कंटेस्टेंट्स? ट्विटर पर ट्रेंड हो रही लिस्ट

Bigg Boss 18 Most Talked Contestants: 'बिग बॉस 18' में अब सोशल मीडिया पर जिन कंटेस्टेंट्स की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है उसकी लिस्ट पर अब वायरल हो रही है। चलिए आपको बताते हैं आखिर कौन हे ये कंटेस्टेंट्स।

बिग बॉस 18
Bigg Boss 18 Most Talked Contestants: 'बिग बॉस 18' में जैसे-जैसे शो अपने फिनाले की तरफ आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे अब शो में दर्शकों की रूचि भी बढ़ती ही जा रही है। अब कंटेस्टेंट्स भी खुलकर एक दूसरे के आमने-सामने आ गए हैं। सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा जिन कंटेस्टेंट्स की चर्चा हो रही है वो आखिर कौन हैं। 5 ऐसे कंटेस्टेंट्स जो शो में टॉप 5 बन सकते हैं और जिनके हैशटैग सबसे ज्यादा यूज हो रहे हैं, चलिए आपको बताते हैं।

नंबर 5 - रजत दलाल 

'द खबरी तक' के पोस्ट के मुताबिक सोशल मीडिया पर जिन कंटेस्टेंट्स की चर्चा सबसे ज्यादा हो रही है उस लिस्ट में पांचवे नंबर पर रजत दलाल है। रजत को सोशल मीडिया पर 238.1K प्वाइंट्स मिले हैं। हालांकि इस लिस्ट को सिर्फ पोस्ट के मुताबिक बताया जा रहा है, 'न्यूज 24' इसकी कोई पुष्टि नहीं करता है।

नंबर 4 - अविनाश मिश्रा

इस लिस्ट में अगले कंटेस्टेंट की बात करें तो वो अविनाश मिश्रा है जिनका पहले दिन से घर में काफी ज्यादा योगदान रहा है। अविनाश मिश्रा घर में काफी एक्टिव हैं, ऐसे में बाहर उनके चर्चे होना लाजमी है। अविनाश की गेम भी उन्हें शो में टॉप 5 तक पहुंचा सकती है।

नंबर 3 - दिग्विजय राठी

दिग्विजय राठी भी बेशक इस गेम में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट की तरह आए हैं लेकिन उनके पास भी पूरा गेम का कंट्रोल आ गया है। उन्हें भी गेम समझ में आने लगी है। दिग्विजय पहले से ही शो में काफी ज्यादा फैन फॉलोइंग लेकर आए हैं और इसलिए उनके बारे में भी खूब चर्चा हो रही हैं।

नंबर 2 - करणवीर मेहरा

करणवीर मेहरा की गेम भी उन्हें शो में काफी आगे तक लेकर जाने वाली है और इस बात का सबूत है ये लिस्ट। करणवीर के चर्चे सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा हैं और उन्हें टॉप 2 कंटेस्टेंट के तौर पर अभी से ही देखा जाने लगा है।

नंबर 1 - विवियन डीसेना 

जिस कंटेस्टेंट के सबसे ज्यादा चर्चे हैं वो विवियन डीसेना ही हैं। विवियन की गेम पहले दिन से ही काफी स्ट्रॉन्ग लग रही है। विवियन को 802.1K प्वाइंट्स के साथ पहला नंबर मिला है। यानी वो शो को जीतने के सबसे प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं। यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 में इन 7 कंटेस्टेंट्स पर गिरी नॉमिनेशन की गाज, कौन होगा घर से बेघर?


Topics:

---विज्ञापन---