Karanveer Mehra In Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 का फिनाले वीक शुरू हो चुका है। टॉप 5 में अपनी जगह बनाने के लिए सभी कंटेस्टेंट्स एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। करणवीर मेहरा और विवियन डीसेना का टॉप 3 में होना तय माना जा रहा है लेकिन करण को विलेन दिखाने के लिए एक बार फिर बिग बॉस विवियन की तरफ बायस्ड दिखे हैं। इसका सबूत वीकेंड का वार में देखने को मिला है। इस दौरान होस्ट सलमान खान ने भी करणवीर को खरी-खोटी सुनाई। यही नहीं उनके ओवर कॉन्फिडेंस पर सवाल उठाते हुए उन्हें फिनाले से पहले घर से बाहर आने तक को कह दिया।
चुम को सपोर्ट करने पर उठाए सवाल
बिग बॉस 18 वीकेंड का वार में सलमान खान ने करणवीर मेहरा और चुम दरांग के गेम पर सवाल उठाया। सलमान ने करण से पूछा कि अगर आप चुम के लिए खेल रहे थे तो ट्रॉफी कैसे जीत सकते हैं? इस पर करण ने कहा कि बिग बॉस 18 रिश्तों का शो है और वह रिश्ते निभा रहे हैं।
शिल्पा के लिए क्यों नहीं खेला?
इसके बाद सलमान खान 'अंडे वाला टास्क' पर बात करते हुए करण से कहते हैं कि अगर आपको रिश्तों के नाम पर खेलना था तो शिल्पा शिरोडकर के लिए खेलना चाहिए था। वह भागने में वीक हैं, जबकि चुम काफी स्ट्रॉन्ग हैं। इस तरह से मेकर्स ने शिल्पा को करण के खिलाफ करने की कोशिश की।
नैरेटिव सेट करने का लगाया आरोप
करणवीर पर आरोप लगा कि वह नैरेटिव सेट करने का काम करते हैं और बातों को काफी घुमाते हैं। इस दौरान सलमान, करण से कहते हैं कि आप खुद कहते हो कि स्टेज पर आपको चुम के साथ जाना है, आपकी अगर यह ख्वाहिश है तो आपका गेम सेल्फलेस कैसे हुआ। जब करण कहते हैं कि मैं कॉन्फिडेंट हूं कि मैं टॉप 5 में हूं और सुपर कॉन्फिडेंट हूं कि चुम दरांग भी टॉप 5 में हैं। इस पर सलमान कहते हैं कि अगर आप इतने महान हैं तो आपको शो में नहीं होना चाहिए। आप घर से बाहर आ जाओ।
यह भी पढ़ें: Eisha Singh के लिए कब-कब बायस्ड हुए Bigg Boss? टॉप 5 में लाने के लिए चला बड़ा दांव
गेम में ठहराया गलत
टिकट टू फिनाले टास्क की बात करते हुए करणवीर मेहरा पर यह भी आरोप लगाया गया कि वह बार-बार विवियन डीसेना को गेम से बाहर करने की कोशिश कर रहे थे। वह चुम के लड़की होने का हवाला देकर उन्हें गेम से हटाने की कोशिश कर रहे थे। इस दौरान सारा ठीकरा कहीं ना कहीं करण पर फोड़ा गया जबकि विवियन को सही ठहराया गया।
सारा के नाम पर लगाए आरोप
यही नहीं मेकर्स ने सारा अरफीन खान की बात को छोड़ते हुए करणवीर मेहरा को गलत दिखाने की कोशिश की। साथ ही कहा गया कि वह चुम को सपोर्ट करने के लिए काफी अग्रेसिव हो गए लेकिन सारा को उन्होंने खुद धक्का दिया था। यहां मेकर्स ने सारा की तरफ से की गई किसी भी गलती का जिक्र नहीं किया।