दिग्विजय राठी बने टॉप 2 कंटेस्टेंट
सलमान खान के शो के हालिया एपिसोड में बिग बॉस ने सभी घरवालों को वोटिंग ट्रेंड्स के बारे में बताया और ये खुलासा किया कि दिग्विजय सिंह राठी इस सप्ताह के टॉप दो कंटेस्टेंट्स में से एक हैं। इस अनाउंसमेंट के बाद सभी की आंखें फटी की फटी रह गईं। वहीं दिग्विजय ये सुनकर काफी खुश हुए।
इस दौरान बिग बॉस ने कहा, 'प्रकृति का नियम है बदलाव। टाइम गॉड रजत ने इस हफ्ते की टाइमलाइन में बदलाव किया है। अब हम बात कर रहे हैं बदलाव की, तो आज मैं एक बड़ा बदलाव करता हूं। पहली बार मैं आपको वोटिंग ट्रेंड्स के बारे में जानकारी देता हूं। ये जानकारी मेरी तरफ से है। दिग्विजय जिन्हें इस हफ्ते रजत ने बचाया है, इस हफ्ते के वोटिंग लिस्ट में पहले दो कंटेस्टेंट्स में से एक था। इसका मतलब है कि वो वैसे भी सुरक्षित थे।'
दिग्विजय ने करणवीर-विवियन को छोड़ा पीछे