Bigg Boss 18 Alice Kaushik Boyfriend Kanwar Dhillon Interview: 'बिग बॉस 18' जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे शो में एक के बाद एक ड्रामा और एंटरटेनमेंट का डोज देखने को मिल रहा है। शो में कंटेस्टेंट्स एक-दूसरे से भिड़ रहे हैं। इसी बीच हाल ही में शो में करणवीर मेहरा और अविनाश मिश्रा के बीच बड़ा झगड़ा देखने को मिला था। करणवीर मेहरा ने अविनाश मिश्रा को लेकर एक ऐसी बात बोल दी थी जिससे अविनाश का पारा हाई हो गया और उन्होंने करणवीर को गाली तक दे दी थी। इसी मामले पर अब एलिस कौशिक के बॉयफ्रेंड कंवर ढिल्लों ने रिएक्ट किया है। एक इंटरव्यू में कंवर ने बताया कि अब तक शो में उन्हें कौन सा कंटेस्टेंट सबसे अच्छा लग रहा है। हैरानी की बात ये है कि बॉयफ्रेंड कंवर ने एलिस कौशिश का नाम नहीं लिया है।
करणवीर मेहरा को बताया फेवरेट कंटेस्टेंट
'टेलीचक्कर' को दिए इंटरव्यू में कंवर ने बताया कि उन्हें करणवीर मेहरा शो में काफी पसंद आ रहे हैं। करणवीर का सेंस ऑफ ह्यूमर उन्हें काफी अच्छा लगता है। कंवर ने कहा कि करणवीर ने भले ही अविनाश को गाली दी लेकिन उनकी टाइमिंग गलत नहीं थी। इसके बाद कंवर हंसने लगते हैं और कहते हैं कि जिस तरह से उसने बोला मैं झूठ नहीं बोलूंगा मैं बहुत हंसा उसपर, मुझे ऐसा लगा कि ये क्या शानदार पंच मारा है इसने।
आगे बात करते हुए कंवर ने कहा कि करणवीर बहुत स्मार्ट प्लेयर हैं। उन्होंने कहा कि वो अपना दिमाग लगाते हैं, घर के अंदर किसके साथ कब बनानी हैं, ये करणवीर को बहुत अच्छे से पता है। वो अच्छा कर रहा है।
एलिस कौशिश के साथ करणवीर की नहीं बनती
हैरानी की बात तो ये है कि जिस करणवीर की टीवी एक्टर कंवर ढिल्लों इतनी तारीफ कर रहे हैं उनकी कंवर की गर्लफ्रेंड और शो की कंटेस्टेंट एलिस कौशिश से खुद ही नहीं बनती। एलिस कौशिश क्योंकि अविनाश की दोस्त हैं इसलिए करणवीर मेहरा शो में एलिस और ईशा दोनों से ही दूर-दूर ही रह रहे हैं। एलिस और ईशा भी कई मौकों पर करणवीर के बारे में चुगली करते हुए नजर आ चुके हैं।