Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 का विनर 19 जनवरी को मिल जाएगा, जहां शो के टॉप 6 कंटेस्टेंट्स में से कोई एक कंटेस्टेंट शो की ट्रॉफी जीत जाएगा। शो की ट्रॉफी आखिर कौन जीतेगा, ये तो ग्रैंड फिनाले वाले दिन ही पता चल पाएगा लेकिन उससे पहले शो में कंटेस्टेंट्स को उनकी जर्नी वीडियो दिखाए जा रहे हैं। कंटेस्टेंट्स की दोस्ती और दुश्मनी से भरा ये सफर उन्हें दिखाया जा रहा है। वैसे रिश्तों की बात आई है तो वो तो चुम दरांग ने भी बनाए हैं, तभी तो देखिए ना 5 कंटेस्टेंट्स ऐसे हैं जिन्होंने शो से बाहर निकलने के बाद चुम को शो का विजेता बताया है। चलिए आपको बताते हैं आखिर कौन-कौन चुम दरांग को ही शो का विनर मानता है और चाहता है कि वहीं शो को जीतें।
श्रुतिका अर्जुन
बिग बॉस के इस सीजन में वैसे तो कई खूबसूरत रिश्ते और दोस्ती देखने को मिलीं, लेकिन चुम दरांग और श्रुतिका अर्जुन ने अपनी दोस्ती से एक मिसाल पेश की। श्रुतिका के साथ चुम का रिश्ता इतना मजबूत था कि कई लड़ाई झगड़े के बाद भी दोनों एक दूसरे के साथ हमेशा खड़ी रहीं। श्रुतिका ने बेघर होने के बाद इंटरव्यू में कहा कि वो चाहती हैं कि चुम ही इस शो की विनर बनें क्योंकि वो डिजर्व करती हैं।
शिल्पा शिरोडकर
शिल्पा शिरोडकर भी घर के अंदर चुम के काफी करीब थीं। हाल ही में घर से बाहर आईं शिल्पा ने भी अपने एविक्शन इंटरव्यू में चुम को ही बिग बॉस का विजेता बताया। शिल्पा ने कहा कि वो चाहती हैं कि चुम शो की विनर बनें क्योंकि वो एक महिला है और दिल की काफी साफ है।