Bigg Boss 18 Contestants That Are Doing Nothing: सलमान खान के रिएलिटी शो 'बिग बॉस 18' में रोमांच बढ़ता जा रहा है, आए दिन नए-नए ड्रामा से शो की टीआरपी बढ़ती जा रही है। शो में सभी कंटेस्टेंट्स अपनी-अपनी तरह से कंटेंट देखने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि कुछ ऐसे कंटेस्टेंट्स भी हैं जिनके सोशल मीडिया पर फैंस तो बहुत हैं लेकिन वो शो में कुछ नहीं कर रहे हैं। चलिए आपको बताते हैं उन्हीं 5 कंटेस्टेंट्स के बारे में।
मुस्कान बामने
सीरियल 'अनुपमा' की एक्ट्रेस मुस्कान बामने के ढेरों चाहने वाले हैं। शो से मिली अपार कामयाबी के बाद मुस्कान बिग बॉस के घर में भी उसी तरह का प्यार पाने के मकसद में पहुंची थीं। लेकिन ऐसा लग रहा है जैसे मुस्कान शो के लिए बनी ही नहीं हैं। वो शो में कुछ करते हुए नजर नहीं आ रही हैं।
नायरा बनर्जी
सीरियल 'दिव्या-दृष्टि' से टीवी जगत में डेब्यू करने वालीं एक्ट्रेस नायरा बनर्जी के सभी कंटेस्टेंट्स में से सबसे ज्यादा फॉलोअर्स हैं। नायरा बनर्जी के इंस्टाग्राम पर 6.3 मिलियन फॉलोअर्स हैं। हालांकि नायरा भी अब तक शो में कुछ खास कंटेंट देते हुए नजर नहीं आई हैं। नायरा बहुत कम मुद्दों पर ही बोलते हुए नजर आई हैं।
शहजादा धामी
शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से फेम पाने वाले एक्टर शहजादा धामी के इंस्टाग्राम पर 643K फॉलोअर्स हैं। शहजादा धामी के शो में आने से पहले ही उनके बारे में काफी बातें की जा रही थीं लेकिन 'बिग बॉस 18' में आते ही शहजादा धामी भी एकदम फुस्स निकले। वो भी पूरे एपिसोड में बस एक या दो लाइन बोलते हुए नजर आते हैं।
ईशा सिंह
कई सीरियल में अपने काम का लोहा मनवा चुकीं एक्ट्रेस ईशा सिंह की भी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है, लेकिन बावजूद इसके शो में ईशा भी कुछ खास कमाल नहीं कर रही हैं। ईशा सिंह ने एलिस कौशिक और अविनाश मिश्रा के साथ अपनी तिगड़ी बनाई हुई है, इसलिए वो इन दोनों के साथ ही ज्यादातर बातें करते हुए नजर आती हैं।