TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

खुल गए Bigg Boss 17 के फैंटेसीलैंड के दरवाजे, इस बार दिखेगा ‘दिल’ और ‘दिमाग’ का ‘दम’

Bigg Boss 17 Inside Photos: इस बार की थीम दिल, दिमाग और दम है, जो यह फैंटेसीलैंड को पूरी तरह से सार्थक करता नजर आने वाला है। इस घर को कला निर्देशक ओमंग कुमार और वनिता गरुड़ ने डिजाइन किया है।

image credit: social media
Bigg Boss 17 Inside Photos: लंबे इंतजार के बाद आखिरकार चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस 17 का आगाज हो गया है। 17वें सीजन में दिखने वाले इस खास घर से भी पर्दा उठ चुका है। बता दें कि इस बार का घर कई मायनों में खास है। घर को इस बार यूरोप के वास्तुशिल्प से प्रेरित होकर बनाया गया है। इस बार का सीजन हमेशा से ज्यादा मनोरंजक होने वाला है, साथ ही इस बार की थीम दिल, दिमाग और दम है, जो यह फैंटेसीलैंड को पूरी तरह से सार्थक करता नजर आने वाला है। इस घर को कला निर्देशक ओमंग कुमार और वनिता गरुड़ ने डिजाइन किया है। तो चलिए आपको घर की झलक दिखाते हैं-   यह भी पढ़ें: Bigg Boss 17 के घर में पहले दिन ही कंटेस्टेंट्स बीच हाथापाई तक पहुंची बात, देखें जबरदस्त घमासान का Promo   एंट्री गेट बिग बॉस के मेन गेट से एंट्री करने पर गार्डन एरिया का खूबसूरत नजारा मिलता है, जहां बैठने की अच्छी व्यवस्था है। इस एरिया को अलग-अलग कलाकृतियों से सजाया गया है। जाइरोस्कोप के आकार की एक विशाल आंख पूल के ऊपर लटकी हुई है, जो शो के ब्रह्मांड और विरासत का प्रतिनिधित्व करती है। [caption id="attachment_390491" align="aligncenter" ] image credit: social media[/caption] खूबसूरत और आकर्षक रसोई यह देसी रसोई देखने में बहुत खूबसूरत है जो कि प्रतियोगियों की भूख के साथ-साथ मनोरंजन की भी भूख को शांत करेगी। इस खूबसूरत से किचन एरिया को हरे-भरे पौधों से सजाया गया है, साथ ही बीच में बड़ी सी मेज लगी हुई है, जहां खाना बनाया जाएगा। [caption id="attachment_390494" align="aligncenter" ] image credit: social media[/caption] यूरोपीय सड़कों की झलक कंटेस्टेंट जिस मेन गेट से एंट्री करेंगे, उसे बहुत करीने से सजाया गया है। शीशों से सजा यह एंट्री गेट पूरी तरह से यूरोपीय सड़कों की झलक दिखाता है। यहां विस्तृत पत्थर की नक्काशी, सीढ़ियों, एल्कोव और बालकनियों से सुसज्जित, लिविंग रूम में विक्टोरियन महल के रहस्य और समृद्धि की भावना देखने को मिलती है। [caption id="attachment_390495" align="aligncenter" ] image credit: social media[/caption] शानदार नक्काशी बिग बॉस के घर का एक एरिया रोमियो और जुलियट से प्रेरित है। इस घर में आलीशान बाथरूम के अलावा, मेडिटेशन रूम, थेरेपी रूम और आरामदायक सोफे की भी व्यवस्था है। बिग बॉस के घर के दूसरे सेक्शन को लकड़ी से डिजाइन किया गया है, जो किसी थिंकर का चैंबर नजर आता है। [caption id="attachment_390497" align="aligncenter" ] image credit: social media[/caption]


Topics:

---विज्ञापन---