Bigg Boss 17 Finale: टीवी को मोस्ट पॉपुलर रिएलिटी शो बिग बॉस 17 ग्रैंड फिनाले से बस एक दिन दूर है। ट्रॉफी किसके हाथ लगेगी इस बात का खुलासा रविवार, 28 जनवरी को हो जाएगा। शो के टॉप 5 फाइनलिस्ट में अभिषेक कुमार, मुनव्वर फारुकी, अंकिता लोखंडे, मनारा चोपड़ा और अरुण अरुण मोशेट्टी शामिल हैं। लेकिन फिनाले से एक दिन पहले अंकिता लोखंडे के लिए बुरी खबर आई है, जिसे सुनने के बाद फैंस का दिल टूट जाएगा। दरअसल, 'द खबरी' के लेटेस्ट वोटिंग ट्रेंड के मुताबिक, अंकिता लोखंडे टॉप 3 की रेस से बाहर हो गई हैं।
टॉप 3 में ये कंटेस्टेंट्स शामिल
आपको बता दें कि वोटिंग लाइन्स रविवार की दोपहर तक खुली हुई हैं। फैंस भी अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को जमकर वोट कर रहे हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर लेटेस्ट वोटिंग ट्रेंड सामने आया है, जिसमें पांचों फाइनलिस्ट की पोजीशन दी गई है। 'द खबरी' ने ट्विटर हैंडल पर 'बिग बॉस 17' के वोटिंग ट्रेंड की लिस्ट शेयर की है, जिसमें पहले नंबर पर मुनव्वर फारुकी, दूसरे नंबर पर अभिषेक कुमार और तीसरे नंबर पर मनारा चोपड़ा और चौथे नंबर पर अरुण मोशेट्टी का नाम है, जबकि अंकिता लोखंडे टॉप 3 की लिस्ट से बाहर हो गई हैं। वोटिंग ट्रेंड में उन्हें पांचवे नंबर पर जगह मिली है। इस खबर के बाद एक्ट्रेस के फैंस को बड़ा झटका लग सकता है।
सबसे आगे चल रहे मुनव्वर फारुकी
'द खबरी' के वोटिंग ट्रेंड में मुनव्वर फारुकी को सबसे ज्यादा 73.39 फीसदी वोट मिले हैं। अभिषेक कुमार को 14.76 फीसदी, मन्नारा चोपड़ा को 5.81 फीसदी, अरुण मोशेट्टी को 3.72 फीसदी और अंकिता लोखंडे को सिर्फ 2.23 फीसदी वोट मिले हैं। हालांकि इन वेटिंग ट्रेंड की पक्के तौर पर पुष्ट नहीं की गई हैं। इसके अलावा ट्वीट में बिग बॉस 17 के साथ ही बिग बॉस 16 के वोटिंग ट्रेंड भी दिए गए हैं, जिसमें पहले नंबर पर एमसी स्टैन, दूसरे नंबर पर शिव ठाकरे, तीसरे नंबर पर प्रियंका चाहर चौधरी, चौथे नंबर पर अर्चना गौतम और पांचवे नंबर पर शालीन भनोट थे।
यह भी पढ़ें: #ICONIC WINNER कौन, जिसे Bigg Boss फिनाले से पहले X पर विजेता मान चुके फैंस