Bigg Boss 17 Final Voting: बिग बॉस के फैंस को 28 जनवरी का बेसब्री से इंतजार है। सभी की नजरें ग्रैंड फिनाले पर टिकी हुई हैं, फैंस अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को जीताने के लिए जमकर वोट कर रहे हैं। शो के आखिरी कंटेस्टेंट की लिस्ट में अंकिता लोखंडे, अरुण श्रीकांत मशेट्टी, मन्नारा चोपड़ा, मुनव्वर फारुकी, अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar) का नाम शामिल है। सभी ये जानने के लिए बेताब हैं कि बिग बॉस 17 की ट्रॉफी किसके सिर पर सजेगी। अब हम आपको बताते हैं बिग बॉस की वोटिंग लाइन्स क्या कहती हैं।
वोटिंग लाइन्स के हिसाब से फिलहाल मुनव्वर फारुकी टॉप पर हैं, उन्हें लगभग 338,365 वोट मिले हैं। दूसरे नंबर पर 68, 049 वोट के साथ अभिषेक कुमार हैं। तीसरे नंबर पर मन्नारा चोपड़ा का नाम सामने आ रहा है, जिन्हें 26, 786 वोट मिले हैं। वहीं अंकिता लोखंडे के वोट आपको हैरान कर देंगे, वोटिंग के हिसाब से अंकिता लोखंडे को 10, 711 वोट मिले हैं। लेकिन ये सिर्फ एक अनुमानित आंकड़े हैं, इनमें कुछ फेरबदल भी हो सकता है। बिग बॉस का विनर कौन होगा ये 28 जनवरी को ही पूरी तरह साफ हो पाएगा।---विज्ञापन---
---विज्ञापन---