Bigg Boss 17 के टॉप 5 की पिछले टॉप 5 फाइनलिस्ट के साथ 5 बातें कॉमन, विनर भी सेम
pic credit-news 24
bigg boss 17 contestant vs bigg boss 16
Bigg Boss 17 Contestant Vs Bigg Boss 16 Contestant Similarities: बिग बॉस 17 खत्म हो चुका है। मुनव्वर फारुकी (Munawar Faruqui) ने इस सीजन के विनर का खिताब जीता है। हर बार की तरह बिग बॉस का ये सीजन भी काफी नोक-झोंक और ड्रामा से भरपूर था। सभी कंटेस्टेंट ने अपना बेस्ट देने की कोशिश की। लेकिन धीरे-धीरे वोटिंग प्रोसेस के हिसाब से सब कंटेस्टेंट बाहर हो गए। आखिरी टॉप 5 कंटेस्टेंट में केवल मुनव्वर फारुकी, अंकिता लोखंडे, मन्नारा चोपड़ा, अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar) और अरुण माशेट्टी बचे थे। इन कंटेस्टेंट में कुछ ऐसे कंटेस्टेंट थे जिनका खेल पिछले सीजन के खिलाड़ियों से मेल खा रहा था। बिग बॉस 16 की अगर बात करें तो इसके विनर एमसी स्टैन थे। आइए अब आपको बताते हैं, पिछले सीजन से इस सीजन के खिलाड़ियों का गेम किस हद तक सेम था। बिग बॉस 16 के टॉप 5 कंटेस्टेंट में शिव ठाकरे, प्रियंका चाहर चौधरी, एमसी स्टैन, अर्चना गौतम और शालीन भनोट बचे थे।
मन्नारा चोपड़ा
सबसे पहले इनमें हम बात करते हैं मन्नारा चोपड़ा की। सोशल मीडिया पर मन्नारा चोपड़ा की तुलना सीजन 16 अर्चना गौतम से की जा रही है। मन्नारा चोपड़ा जिससे दोस्ती करती हैं, उसी को नॉमिनेट भी कर देती थीं। मन्नारा चोपड़ा ने खानजादी से कई बार लड़ाई की है, साथ ही उन्होंने खानजादी को नॉमिनेट भी किया है। इस तरह अर्चना गौतम और प्रियंका चाहर चौधरी की दोस्ती बहुत गहरी थी, लेकिन अर्चना ने प्रियंका को नॉमिनेट किया था।
अरुण माशेट्टी
अरुण माशेट्टी और तहलका की दोस्ती पिछले सीजन के शिव ठाकरे और अब्दु रोजिक की दोस्ती की तरह प्रतीत हुई। दोनों के बीच में काफी अच्छा बॉन्ड था।
अंकिता लोखंडे
अंकिता लोखंडे का गेम कहीं न कहीं प्रियंका चाहर चौधरी के जैसा लग रहा था। अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की लड़ाई दर्शकों को अंकित गुप्ता और प्रियंका की लड़ाई की याद दिला रही थी। साथ ही आखिरी वक्त में अंकिता लोखंडे का एविक्शन भी प्रियंका की तरह ही हुआ। ये बात खुद सलमान खान ने भी फिनाले के दिन बोली थी।
अभिषेक कुमार
अभिषेक कुमार भले ही बिग बॉस नहीं जीत पाए, लेकिन शो के बाहर सबको नजरों में हीरो बन गए हैं। उनका गेम फैंस को बहुत पसंद आया। जनता को उम्मीद थी कि अभिषेक कुमार ये गेम जीतेंगे, लेकिन आखिरी वक्त में गेम पलट गया। इस तरह पिछले सीजन में भी आखिरी दो कंटेस्टेंट में एमसी स्टैन और शिव ठाकरे बचे थे। ऐसे में अधिकतर दर्शक को उम्मीद थी कि शिव ठाकरे ये गेम जीतेंगे, लेकिन सबकी उम्मीदों पर पानी फिर गया। शिव ठाकरे भले ही गेम नहीं जीत पाए, लेकिन उन्होंने कई लोगों के दिल जीत लिए।
मुनव्वर फारुकी
मुनव्वर फारुकी की अगर बात करें तो मुनव्वर फारुकी की भी एमसी स्टैन की तरह तगड़ी फैन-फॉलोइंग थी। मुनव्वर फारुकी को भी फैंस का बहुत सपोर्ट था, दूसरी तरफ एमसी स्टैन की फैन फॉलोइंग भी बड़े लेवल पर थी।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.