Bigg Boss 17 Contestant Jigna Vora: बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) का आगाज़ हो चुका है। सलमान खान (Salman Khan) के शो में 17 कंट्रोवर्सिअल कंटेस्टेंट्स की एंट्री हो गई है। इन्हीं में से एक हैं टॉप एक्स क्राइम रिपोर्टर जिग्ना वोरा (Jigna Vora)। बिग बॉस की इस नई कंटेस्टेंट की लाइफ काफी उतार-चढाव से गुज़री है। करियर में मिली सक्सेस से लेकर हमेशा के लिए लगे धब्बे तक चलिए जानते हैं जिग्ना वोरा कि लाइफ से जुड़ी कुछ बड़ी कॉन्ट्रोवर्सीज के बारे में।
यह भी पढ़ें: Mansion 24 और Kaala Paani से लेकर Elite Season 7 तक इन सीरीज का होगा OTT पर हंगामा, जानें कब और कहां होंगी स्ट्रीम?
हत्या और अंडरवर्ल्ड से कनेक्शन का आरोप
आपने देखा होगा बिग बॉस में एंट्री लेते हुए जिग्ना वोरा ने सलमान ने सामने स्टेज पर कहा था कि एक वक्त ऐसा था जब उनके पास सिटी की क्राइम की खबरें सबसे पहले आती थीं लेकिन एक दिन वो ही ब्रेकिंग न्यूज बन गई। छोटा राजन के एक कॉल से उनकी पूरी जिंदगी बदल गई। उनका करियर तबाह हो गया और उन्हें जेल ही हवा भी खानी पड़ी। सिंगल मदर होने ने नाते उन्हें कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा। उनपर पत्रकार ज्योतिर्मय की हत्या का आरोप लगा था और कहा गया कि जिग्ना का डॉन छोटा राजन और अंडरवर्ल्ड से भी खास कनेक्शन है।
[caption id="attachment_391429" align="alignnone" ] Image Credit: Google[/caption]
बेटे के लिए बनी शो का हिस्सा
इस हादसे ने जिग्ना की जिंदगी में गहरा असर डाला। जेल में जाना, बेटे से दूर होना, खुद के लिए हर रोज़ लड़ना काफी मुश्किल रहा। इस सफर ने उन्हें काफी कुछ सिखाया और काफी कुछ छीन भी लिया। अभी तक वो उस ट्रामा से बाहर आने की कोशिश कर रही हैं। ऐसे में अब उनका बेटा चाहता है कि बिग बॉस के जरिए अब वो पूरी दुनिया को खुद अपना सच बताएं। अब जिग्ना वोरा सिर्फ अपने बेटे के लिए इस शो का हिस्सा बनी हैं।
इस सीरीज में दिखी जिग्ना की कहानी
वैसे उनकी जिंदगी पर कई किताबें छप चुकी हैं। साथ ही फिल्में और वेब सीरीज भी बनी हैं। हाल ही में जिग्ना वोरा के साथ हुए इस पूरे कांड पर एक सीरीज बनाई गई थी जिसका नाम 'स्कूप' है। इसमें करिश्मा तन्ना ने जिग्ना वोरा का किरदार निभाया है। एक्ट्रेस ने इस सीरीज में उस दौरान जो भी जिग्ना के साथ घटा उसे दर्शकों तक पहुंचने की पूरी कोशिश की है। फैंस को भी ये सीरीज काफी पसंद आई थीं। लेकिन अब जिग्ना खुद लोगों तक अपनी कहानी पहुंचाएगी।