TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025Ranji TrophyUP Diwas 2025Republic Day 2025IPL 2025

---विज्ञापन---

ईशा-खानजादी के बाद नाविद पर आया अभिषेक का दिल? बीच शो में घुटनों पर बैठ किया प्यार का इजहार

Bigg Boss 17 Abhishek Kumar Navid Relationship: अभिषेक और नाविद के रिश्ते पर अब कई सवाल खड़े हो रहे हैं। हाल ही के एपिसोड में अभिषेक ने नाविद को प्रोपोज़ किया है। अब नाविद ने मीडिया को दिए इंटरव्यू में इस बारे में कई चटपटे खुलासे किए हैं।

Image Credit: Instagram
Bigg Boss 17 Abhishek Kumar Navid Relationship: बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) में अब लगातार बड़े ट्विस्ट आ रहे हैं। कल अचानक ही बिग बॉस के घर में एक शॉकिंग एविक्शन देखने को मिला। आपसी सहमति के साथ कुछ घारकवालों ने शो में दिए योगदान के आधार पर नाविद (Navid Sole) को एलिमिनेट कर दिया और तुरंत ही उन्हें शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। ऐसे में कुछ कंटेस्टेंट्स इस दौरान काफी इमोशनल नजर आए। नावेद की एग्जिट से अभिषेक (Abhishek Kumar) काफी ज्यादा भावुक हो गए। यह भी पढ़ें: क्या आपने देखीं Emmy Awards Winner वीर दास और शेफाली शाह की वो फिल्म-सीरीज, जिन्होंने भारत को दिलाई इंटरनेशनल पहचान

अभिषेक ने नवीद को किया प्रोपोज़

पहले वो फूट-फूटकर रोते दिखे और बाद में उन्होंने नावेद को घुटने के बल बैठकर प्रोपोज़ कर दिया। साथ ही गाल पर किस भी किया। ये देखकर हर कोई शॉकेड रह गया। वहीं, अब नाविद ने शो से बाहर होने के बाद मीडिया से बातचीत की और कुछ ऐसा कह दिया जिसे सुनकर सबके कान खड़े हो गए हैं। दरअसल, नावेद का दावा है कि उन्हें अभिषेक से प्यार है। उन्होंने अभिषेक संग अपनी बॉन्डिंग पर कहा, 'अभिषेक कुमार के साथ मेरी बॉन्डिंग वाकई बहुत अच्छी है और मैं उनसे घर के बाहर मिलना चाहती हूं। मैं अपने और उनके रिश्ते पर क्लैरिटी चाहता हूं। मैं चाहती हूं कि अभिषेक मेरा हो जाए। मुझे सच में यह आदमी पसंद है। वो बहुत ईमानदार हैं।'

नाविद ने किस को बताया पैशनेट

नाविद ने रिवील किया कि उन्हें अभिषेक कुमार से प्यार हो गया है। बता दें, जब वो शो से एग्जिट ले रहे थे तब अभिषेक काफी भावुक हो गए थे। जिसके बाद अभिषेक ने नाविद को घर में प्रपोज भी किया था। अब इसे लेकर नाविद का कहना है कि वो किस काफी पैशनेट था जो अभिषेक ने उनके गाल पर किया था। उन्होंने रिवील किया है कि वो और अभिषेक एक-दूसरे को प्यार करते हैं।

क्या बायसेक्सुअल हैं नाविद?

बता दें, नाविद बिग बॉस के घर में और रुकना चाहते थे ताकि वो अभिषेक को और बेहतर समझ सकें। अब नाविद के इस बयान से अब अभिषेक के बायसेक्सुअल होने की अफवाहे उड़ने लगी हैं। लोग अब सोशल मीडिया पर सवाल कर रहे हैं कि क्या अभिषेक बायसेक्सुअल हैं। फिलहाल सभी फंस ये सुनकर चौंक गए हैं। उनके लिए इस बात पर विश्वास कर पाना मुश्किल हो रहा है। दूसरी तरफ सभी लोग उनकी और नाविद की दोस्ती की मिसाल दे रहे हैं।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.