मुंबई: रियलिटी टेलीविजन शो बिग बॉस (Bigg Boss 16) इस समय अपने 16वें सीजन में है और दर्शकों का मनोरंजन भी भरपूर कर रहा है। हाल के एपिसोड में कुछ और ड्रामा देखने को मिल रहा है, जिसमें कंटेस्टेंट्स के बीच भयंकर घमासान मचा हुआ है।
इस बीच शो के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें शालिन भनोट (Shalin Bhanot), टीना दत्ता (Tina Datta) और गौतम सिंह विज (Gautam Singh Vij) को छेड़ते नजर आ रहे हैं, क्योंकि उन्होंने क्लीन शेव कर रखा है। ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
अभीपढ़ें– Ram Setu Box Office Collection Day 8: अक्षय कुमार की फिल्म ने कमाए 60 करोड़
वीडियो को कैप्शन दिया गया है, “क्लीन शेव करने के बाद तो दोस्त से अलग ही रैगिंग झेलनी पड़ती है ”। यहां देखें ये वीडियो-
वीडियो फुटेज में, पहली बार में केवल शालिन दिखाई दे रहे हैं, जिसे देख ऐसा लग रहा है कि उन्होंने गौतम के चारों ओर अपना हाथ लपेटा रखा है। क्लिप में नजर आ रहा है कि गौतम अभी भी फ्रेम में दिखाई नहीं दे रहे हैं, वहीं कंटेस्टेंट टीना दत्ता को दोनों से दूर हटते हुए देखा जा सकता है, जैसे कि वो किसी चीज से घबराई हुई हों।
जैसे ही वो पीछे हटती हैं तभी गौतम की ओर इशारा करते हुए कहती हैं, "मेरे नए दोस्त चिकनु 2.0 से मिलो"
अभीपढ़ें– ‘कवि और पत्रकार होना मेरे लिए एक समान है…’, कवि आलोक श्रीवास्तव ने ‘ISOMES’ से साझा किए अनुभव
शालिन भी उनके मुंह पर हंस पड़ते हैं, जिसके तुरंत बाद गौतम फ्रेम में नजर आने लगते हैं। इसके बाद उनके दाढ़ी वाले लुक और क्लीन शेव लुक दोनों को दिखाया जाता है। बता दें, गौतम और सौंदर्या घर में अपने बॉन्ड को लेकर सुर्खियों में हैं। हालांकि, घर वाले इनके रिश्ते को फेक बताते हैं।
अभीपढ़ें– मनोरंजनसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें