Bigg Boss के घर से हुई इस पॉपुलर कंटेस्टेंट की गिरफ्तारी, लॉकेट बना फसाद की जड़
Image Credit: Google
Bigg Boss Contestant Arrested: बिग बॉस 17 इस वक्त चर्चाओं में बना हुआ है। साथ ही कन्नड़ में आ रहा बिग बॉस 10 भी अब किसी गलत वजह से लाइमलाइट में आ गया है। अब कन्नड़ बिग बॉस के एक कंटेस्टेंट को बीच शो से गिरफ्तार कर लिया गया। ये सुनने में काफी शॉकिंग लग रहा होगा लेकिन सच यही है। किच्चा सुदीप के रियलिटी शो के पॉपुलर कंटेस्टेंट वर्थुर संतोष को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनकी एक गलती उनपर भारी पड़ गई और उन्हें अरेस्ट कर लिया गया। तो चलिए जानते हैं आखिर क्या है पूरा मामला।
यह भी पढ़ें: किसी ने अपना पेशाब फेंका तो किसी ने गुस्से में उड़ेली गर्म चाय, Bigg Boss की हिस्ट्री में सबसे एग्रेसिव बनकर छाए ये कंटेस्टेंट्स
ये है मामला
दरअसल, वर्थुर संतोष (Varthur Santhosh) का कसूर सिर्फ इतना था कि उन्होंने एक लॉकेट पहना था, जिसकी वजह से सारा फसाद खड़ा हो गया। ये कोई ऐसा वैसा लॉकेट नहीं था बल्कि इस पर बाघ का पंजा बना हुआ था। जिसके बाद फारेस्ट डिपार्टमेंट के अधिकारीयों के उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। FIR दर्ज होते ही कंटेस्टेंट के खिलाफ लीगल एक्शन लिया गया और उन्हें अरेस्ट कर लाया गया।
[caption id="attachment_402710" align="alignnone" ] Image Credit: Google[/caption]
वन विभाग की शिकायत पर एक्शन
खबरों की मानें तो 22 अक्टूबर को फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के अधिकारी कन्नड़ बिग बॉस 10 के सेट पर पहुंचे थे और उन्होंने मेकर्स से चेन और लॉकेट शो से बाहर लाने को कहा। इसके बाद उन्होंने इस लॉकेट की ठीक से जांच की और ये फैसला लिया कि ये वाकई असली बाघ का पंजा है। बस फिर क्या था उन्होंने तुरंत वर्थुर संतोष को बीच शो से ही गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल फॉरेस्ट डिपार्टमेंट पेंडेंट की भी जांच कर रहा है।
मिल सकती है बड़ी सजा
कैमरे के सामने जैसे ही वर्थुर ने गुनाह कुबूल किया उन्हें तुरंत रात करीब 8:30 बजे गिरफ्तार कर लिया गया। ये Wildlife Protection Act 1972 का उल्लंघन है। बता दें, टाइगर्स को अत्यधिक लुप्तप्राय प्रजाति माना जाता है। ऐसे में ये कानून तोड़ने पर तीन से सात साल तक की सज़ा हो सकती है। अब देखना होगा कि वर्थुर संतोष के साथ इस केस में आगे क्या होता है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.