TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

Bhool Chuk Maaf ने गिरते-पड़ते क्रॉस किया 65 करोड़ का आंकड़ा, जानें 13वें दिन की कमाई?

Bhool Chuk Maaf Box Office Collection: राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म 'भूल चूक माफ' की रिलीज को दो हफ्ते पूरे हो चुके हैं। आइए जानते हैं कि फिल्म ने 13वें दिन बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन किया है?

भूल चूक माफ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन। Photo Credit- Instagram
Bhool Chuk Maaf Box Office Collection: बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म 'भूल चूक माफ' सिनेमाघरों में अपनी आखिरी सांस गिन रही है। इसके बावजूद इस फिल्म ने गिरते-पड़ते ही सही लेकिन 65 करोड़ रुपये का आंकड़ा क्रॉस कर लिया है। एक तरह से देखा जाए ताे यह इस फिल्म की खूबी भी है कि इसने रिलीज के सिर्फ 13 दिनों के अंदर ही बॉक्स ऑफिस पर 65 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार किया है। टाइम लूप पर बेस्ड 'भूल चूक माफ' को टक्कर देने के लिए एक तरफ कमल हासन की 'ठग लाइफ' और दूसरी ओर 6 जून को अक्षय कुमार स्टारर 'हाउसफुल 5' आ रही है। खैर इससे पहले जानते हैं 'भूल चूक माफ' के 13वें दिन की कमाई कितनी रही है?

भूल चूक माफ का कलेक्शन

Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म 'भूल चूक माफ' ने रिलीज के 13वें दिन बॉक्स ऑफिस पर 1.75 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। इससे पहले मंगलवार को इसने 2.2 करोड़ रुपये कमाए थे, जबकि सोमवार को भी फिल्म का कलेक्शन 2.2 करोड़ रुपये रहा था। रविवार को 'भूल चूक माफ' 6.35 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इस तरह फिल्म का टोटल कलेक्शन 65.10 करोड़ रुपये हो गया है।

टक्कर देने आ रहीं ये 2 फिल्में

बता दें कि 'भूल चूक माफ' के लिए दर्शक अभी भी सिनेमाघरों का रुख कर रहे हैं। इस बीच दिलचस्प बात देखने वाली यह होगी कि क्या 'ठग लाइफ' और 'हाउसफुल 5' रिलीज होने के बाद भी दर्शकों को राजकुमार राव की फिल्म अपनी ओर आकर्षित कर पाती है? या यह फिल्म अपना दम तोड़ने के लिए तैयार है।

भूल चूक माफ की ऑक्यूपेंसी

रिलीज के दो हफ्ते बाद 4 जून को 'भूल चूक माफ' की कुल हिंदी ऑक्यूपेंसी 8.07% दर्ज की गई है। सुबह के समय में शो के लिए 5.34% दर्शक आए जबकि दोपहर के समय में इस फिल्म के लिए 9.56% दर्शक आए। हालांकि शाम के वक्त थिएटर खाली पड़े रहे क्योंकि शाम के शो में 0% दर्शक आए लेकिन रात के शो के लिए ऑक्यूपेंसी 9.30% दर्ज की गई है।


Topics:

---विज्ञापन---