TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

क्या आप जानते हैं रिलीज के वक्त फ्लॉप था पवन सिंह का ‘लॉलीपॉप’ सॉन्ग? जानिए फिर कैसे बना वर्ल्डवाइड हिट

Pawan Singh Flop Song Becomes Hit: भोजपुरी स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) का गाना 'लॉलीपॉप लागेलू' का क्रेज आज भी फैंस के बीच देखने के लिए मिलता है. लेकिन, इस गाने के बारे में बहुत कम ही लोग जानते होंगे कि ये गाना रिलीज के वक्त फ्लॉप था. चलिए बताते हैं ये कैसे हिट हुआ था.

फ्लॉप था पवन सिंह का 'लॉलीपॉप' सॉन्ग (Photo- Youtube)

Pawan Singh Flop Song Becomes Worldwide Hit: भोजपुरी को जाने-माने सितारे पवन सिंह (Pawan Singh) को उनके फैंस पावरस्टार, ट्रेंडिंग स्टार या फिर टीआरपी किंग के नाम से जानते हैं. उनका कोई भी गाना आ जाता है तो वो हिट हो जाता है. आलम ये होता है कि महीनों तक ये ट्रेंडिंग लिस्ट में शुमार रहता है. पवन सिंह को हिट गाना 'लॉलीपॉप लागेलू' के लिए जाना जाता है. उनके इस गाने का डंका विदेशों तक में बज चुका है लेकिन क्या आप जानते हैं कि जब इस गाने को रिलीज किया गया था और उस समय ये फ्लॉप रहा था. चलिए बताते हैं फिर कैसे ये हिट हुआ था.

दरअसल, पवन सिंह ने हाल ही में एमएक्स प्लेयर के शो 'लाफ्टर शेफ्स' के सीजन 3 में शिरकत की थी. इस दौरान एक्टर ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया था. जब एक्टर ने इस शो में शिरकत की थी तो ये टॉप टीआरपी की लिस्ट में शामिल हो गया था. इस दौरान भोजपुरी अभिनेता ने बताया कि आज वो जिस मुकाम पर पहुंचे हैं, उन्हें इसका कभी भरोसा नहीं था कि वह यहां तक पहुंचेंगे. कृष्णा अभिषेक ने उनसे सवाल किया था कि क्या उनको कभी लगा था कि आज जहां तक पहुंचे हैं वह वहां कभी पहुंचेंगे? इसका एक्टर ने भी खुलकर जवाब दिया था.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Year Ender 2025: ‘पंचायत 4’ से ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ तक, 2025 में OTT पर सबसे ज्यादा चर्चा में रहीं ये 5 सीरीज

---विज्ञापन---

पवन सिंह ने इस शो में बताया था, 'सिंगिंग मैंने स्टार्ट किया. गाना गाते-गाते, उस समय कैसेट का जमाना था तो मेरा 100 कैसेट निकला.' उनकी इस बात को सुनकर कृष्णा अभिषेक हैरान रह जाते हैं. पवन सिंह आगे बताते हैं, 'ये बात आज से 22-23 साल पहले की है. यूपी-बिहार में खूब बजा. फिर मेरा गाना लॉलीपॉप आया था.'

यहां देखिए पवन सिंह का 'लॉलीपॉप' सॉन्ग

रिलीज के वक्त फ्लॉप था 'लॉलीपॉप लागेलू'

पवन सिंह इस दौरान अपने ब्लॉकबस्टर गाने 'लॉलीपॉप लागेलू' को लेकर बताया, 'रिलीज के वक्त लॉलीपॉप वाला कैसेट फ्लॉप था.' उनकी इस बात से कृष्णा हैरान रह जाते हैं. पवन बताते हैं, 'लेकिन ये गाना अचानक से ही हिट हो गया था. इस गाने की अचानक से हवा बनी थी. हर जगह ही लॉलीपॉप बज रहा था. मेरा रिएक्शन था कि आहा क्या बात है.'

यह भी पढ़ें: 2 घंटे 30 मिनट की वो मर्डर मिस्ट्री फिल्म, जिसमें हो गई 6 लोगों की रातोंरात हत्या, Netflix पर बनी नंबर 1

इस फिल्म के बाद वर्ल्डवाइड हिट हो गया था 'लॉलीपॉप लागेलू'

आपको बता दें कि पवन सिंह का गाना 'लॉलीपॉप लागेलू' को भोजपुरी फिल्म 'प्रतिज्ञा' में भी फिल्माया गया था, जिसके बाद उनका ये गाना वर्ल्डवाइड हिट हो गया था. उनके इस गाने को पवन सिंह के करियर का टर्निंग प्वॉइंट भी माना जाता है, जिसके बाद पवन के चर्चे देशभर में होने लगे थे. उनका ये गाना हर शादी और पार्टी के डीजे पर बजने लगा था. 'लॉलीपॉप लागेलू' को 2007 में रिलीज किया गया था जबकि भोजपुरी फिल्म 'प्रतिज्ञा' को साल 2009 में रिलीज किया गया था और इसके बाद उनके इस गाने का सुरूर ऐसा छाया कि आज तक नहीं कम हुआ.

यह भी पढ़ें: ‘इमोशंस बह रहे हैं…’, अमिताभ बच्चन ने फिल्म ‘इक्कीस’ को देख दिया फर्स्ट रिव्यू, नाती की परफॉर्मेंस पर क्या बोले एक्टर?

पवन सिंह का करियर

बहरहाल, अगर पवन सिंह के करियर के बारे में बात की जाए तो उन्होंने बतौर सिंगर अपने करियर की शुरुआत बहुत ही छोटी उम्र कर दी थी. 11 साल की उम्र में एक्टर ने 'ओढ़निया वाली' पहला एलबम गाया था, जिसके बाद गायिकी का ये सिलसिला कभी थमा ही नहीं. पवन सिंह के फिल्म करियर की बात की जाए तो उन्होंने एक्टिंग में साल 2007 में कदम रखा था और उनकी पहली भोजपुरी फिल्म 'रंगली चुनरिया तोहरे नाम' थी. हालांकि, एक्टर पहचान फिल्म 'प्रतिज्ञा' से बतौर एक्टर मिली थी, जिसे साल 2009 में रिलीज किया गया था. इसके बाद आज का दिन है एक्टर ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. आज उनकी पॉपुलैरिटी बॉलीवुड में भी काफी जबरदस्त है.


Topics:

---विज्ञापन---