Bhojpuri BolBam Geet: फिर जमी गुंजन और महिमा की जोड़ी, चर्चा में है ये गाना
मुंबई: भोजपुरिया सिनेमा के दमदार एक्टर और सिंगर गुंजन सिंह (Gunjan Singh) अपने फैंस के लिए एक के बाद एक नया गाना रिलीज किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में सावन महीने में भी वो बाबा की भक्ति में डूबे नजर आए और कई सावन स्पेशल गाने रिलीज किए । अब उनका एक और नया गाया आउट हो गया है।
और पढ़िए – माही श्रीवास्तव का गाना ‘करs सोमारी दूल्हा मिली सरकारी’ जीत रहा फैंस का दिल
गुंजन सिंह के लेटेस्ट गाने का नाम है 'कर कृपा भोले भंडारी' (Kar Kripa Bhole Bhandari) और ये गाना यूट्यूब पर खूब तहलका मचा रहा है। इस गाने में गुंजन के साथ दिख रही एक्ट्रेस महीमा सिंह भी भोले की भक्ति में उनका पूरा साथ निभा रही हैं। दोनों की जोड़ी फैंस को खूब जम रही है।
इस गाने को कुछ घंटों पहले ही एसआरके म्यूजिक के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किए गए इस गाने को 50 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं। गाने के बोल लिखे हैं बोल प्रकाश बरूद ने लिखे हैं, और म्यूजिक सरविंद मलहार का है। लेकिन गाने को अपनी मधुर आवाज़ देने वाले गुंजन सिंह हैं।
और पढ़िए - मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.