TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

Digvijay Rathee से पहले इन कंटेस्टेंट्स ने भी फिनाले को किया बॉयकॉट, बायस्ड फैसलों से हुए खफा!

Digvijay Rathee Will Boycott Bigg Boss 18 Finale: बिग बॉस 18 के ग्रैंड फिनाले को दिग्विजय राठी बॉयकॉट करेंगे लेकिन उनसे पहले भी कई कंटेस्टेंट्स ऐसा कर चुके हैं।

Digvijay Rathee Will Boycott Bigg Boss 18 Finale
Digvijay Rathee Will Boycott Bigg Boss 18 Finale: बिग बॉस 18 के ग्रैंड फिनाले को अब बस 1 हफ्ता ही बचा है। 19 जनवरी को इस सीजन का विजेता मिल जाएगा। फिलहाल घर में 7 कंटेस्टेंट्स मौजूद हैं, इन्हीं में से कोई एक जीतेगा शो की चमचमाती ट्रॉफी। लेकिन इसी बीच अपडेट आया है कि शो में हिस्सा लेने वाले कंटेस्टेंट दिग्विजय राठी फिनाले का हिस्सा नहीं होंगे। दिग्विजय ने खुद को फिनाले से दूर कर लिया है, हालांकि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, जब किसी कंटेस्टेंट ने फिनाले पर शिरकत ना की हो, इससे पहले भी कई कंटेस्टेंट्स ऐसा कर चुके हैं। चलिए आपको बताते हैं आखिर कौन-कौन ऐसा कर चुका है।

फिनाले में दिग्विजय राठी क्यों नहीं आएंगे?

हाल ही में खबर आई कि दिग्विजय ने शो के ग्रैंड फिनाले में हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया है। हालांकि मीडिया से बातचीत में दिग्विजय ने इसके पीछे का कारण अपना देश में ना होना बताया है। दिग्विजय ने कहा कि उन्हें पता ही नहीं है कि शो का फिनाले कब है, ऐसे में वो शायद देश से बाहर होंगे। इसलिए शो के ग्रैंड फिनाले में वो नजर नहीं आएंगे। हालांकि दिग्विजय राठी की इस बात में असली कारण कुछ और नजर आता है। जिस तरीके से उनका अनफेयर एविक्शन हुआ था, उसके बाद उन्होंने बाहर आकर खुद के बिग बॉस से जुड़े सारे पोस्ट भी डिलीट कर दिए थे। दिग्विजय ने बाहर आने के बाद दूसरे कंटेस्टेंट्स की तरह कोई इंटरव्यू भी नहीं दिया जबकि शो के कॉन्ट्रैक्ट में ही इंटरव्यू देना जरूरी लिखा होता है।

दिग्विजय से पहले कई कंटेस्टेंट्स ने किया बॉयकॉट

बिग बॉस 17 में एल्विश यादव के करीबी दोस्त और यूट्यूबर अनुराग डोभाल के साथ भी कुछ ऐसा ही किया गया था। उन्हें भी शो में मौजूद कंटेस्टेंट्स द्वारा ही इंटरनल वोटिंग बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। जिस फैसले से अनुराग इतने खफा हो गए थे कि उन्होंने शो के फिनाले को अटैंड ही नहीं किया था। शो के फिनाले को बॉयकॉट करने के लिए कंटेस्टेंट्स को कोई ना कोई कारण देना होता है, ऐसे में अनुराग ने भी उस समय किसी जरूरी काम का हवाला दिया था।

फिनाले में नहीं आई थीं टीना दत्ता

बिग बॉस 16 की कंटेस्टेंट और पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस टीना दत्ता ने भी फिनाले को बॉयकॉट किया था। टीना भी शो में अपने एविक्शन से खुश नहीं थीं, हालांकि उन्हें जनता के वोटों के आधार पर ही बाहर निकाला गया था। इसके अलावा बिग बॉस 15 के अभिजीत टिचकुले भी शो के फिनाले में नहीं आए थे। बिग बॉस ओटीटी 1 के फिनाले को उर्फी जावेद ने भी स्किप ही किया था। ऐसे कई कंटेस्टेंट्स हैं जिन्होंने बाहर तो किसी जरूरी काम की वजह बताई लेकिन अंदर से वो अपने एविक्शन से नाखुश होकर ही फिनाले में नहीं पहुंचे थे। यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 में इन 5 बायस्ड फैसलों ने पलटा पूरा ‘खेल’, कंटेस्टेंट्स को एविक्ट होकर जाना पड़ा घर!


Topics:

---विज्ञापन---