हाल ही में खबर आई कि दिग्विजय ने शो के ग्रैंड फिनाले में हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया है। हालांकि मीडिया से बातचीत में दिग्विजय ने इसके पीछे का कारण अपना देश में ना होना बताया है। दिग्विजय ने कहा कि उन्हें पता ही नहीं है कि शो का फिनाले कब है, ऐसे में वो शायद देश से बाहर होंगे। इसलिए शो के ग्रैंड फिनाले में वो नजर नहीं आएंगे।
हालांकि दिग्विजय राठी की इस बात में असली कारण कुछ और नजर आता है। जिस तरीके से उनका अनफेयर एविक्शन हुआ था, उसके बाद उन्होंने बाहर आकर खुद के बिग बॉस से जुड़े सारे पोस्ट भी डिलीट कर दिए थे। दिग्विजय ने बाहर आने के बाद दूसरे कंटेस्टेंट्स की तरह कोई इंटरव्यू भी नहीं दिया जबकि शो के कॉन्ट्रैक्ट में ही इंटरव्यू देना जरूरी लिखा होता है।
दिग्विजय से पहले कई कंटेस्टेंट्स ने किया बॉयकॉट
बिग बॉस 17 में एल्विश यादव के करीबी दोस्त और यूट्यूबर अनुराग डोभाल के साथ भी कुछ ऐसा ही किया गया था। उन्हें भी शो में मौजूद कंटेस्टेंट्स द्वारा ही इंटरनल वोटिंग बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। जिस फैसले से अनुराग इतने खफा हो गए थे कि उन्होंने शो के फिनाले को अटैंड ही नहीं किया था। शो के फिनाले को बॉयकॉट करने के लिए कंटेस्टेंट्स को कोई ना कोई कारण देना होता है, ऐसे में अनुराग ने भी उस समय किसी जरूरी काम का हवाला दिया था।
फिनाले में नहीं आई थीं टीना दत्ता
बिग बॉस 16 की कंटेस्टेंट और पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस टीना दत्ता ने भी फिनाले को बॉयकॉट किया था। टीना भी शो में अपने एविक्शन से खुश नहीं थीं, हालांकि उन्हें जनता के वोटों के आधार पर ही बाहर निकाला गया था। इसके अलावा बिग बॉस 15 के अभिजीत टिचकुले भी शो के फिनाले में नहीं आए थे। बिग बॉस ओटीटी 1 के फिनाले को उर्फी जावेद ने भी स्किप ही किया था। ऐसे कई कंटेस्टेंट्स हैं जिन्होंने बाहर तो किसी जरूरी काम की वजह बताई लेकिन अंदर से वो अपने एविक्शन से नाखुश होकर ही फिनाले में नहीं पहुंचे थे।
यह भी पढ़ें:
Bigg Boss 18 में इन 5 बायस्ड फैसलों ने पलटा पूरा ‘खेल’, कंटेस्टेंट्स को एविक्ट होकर जाना पड़ा घर!