Avinash Mishra Game Exposed: बिग बॉस 18 में इन दिनों ड्रामा और एंटरटेनमेंट का जबरदस्त डोज देखने को मिल रहा है। घर में फैमिली वीक चल रहा है और कंटेस्टेंट्स के घरवाले एक-एक करके घर में एंटर कर रहे हैं और कंटेस्टेंट्स की गेम को एक्सपोज भी कर रहे हैं। इसी सिलसिले में अविनाश मिश्रा पर एक के बाद एक कई आरोप लगे हैं। चलिए आपको बताते हैं उन 5 संगीन आरोपों के बारे में।
चाहत पांडे की मां का आरोप
चाहत पांडे की मां ने सबसे पहले अविनाश मिश्रा को लेकर कहा कि आपने चाहत के लिए कुछ भी कहा है। चाहत की मां ने घर में अंदर आते ही सबसे पहले अविनाश को जमकर खरी खोटी सुनाई। उन्होंने कहा कि हमारा पूरा परिवार 2 दिन तक रोता रहा, आपने चाहत के कैरेक्टर पर सवाल उठाए, जो हमें बिल्कुल भी पसंद नहीं आए। इतना ही नहीं चाहत पांडे की मां ने तो अविनाश को बड़ी अदालत की भी धमकी दे डाली।
अविनाश को बताया वूमेनाइजर
चाहत पांडे की मां ने अविनाश को वूमेनाइजर का भी टैग दे दिया। उन्होंने कहा कि आपने चाहत के बॉयफ्रेंड के बारे में कहा जो कि ना तो अंदर है और ना ही बाहर है। फिर आपने कैसे किसी लड़की के चरित्र पर सवाल उठा दिया। उन्होंने कहा कि कशिश ने जब आपके बारे में कहा कुछ तो पूरा अदालत बैठाई गई लेकिन हमारी लड़की के लिए तो ऐसा कुछ नहीं हुआ। लेकिन एक दूसरी अदालत बाहर आपका इंतजार कर रही है।
अविनाश के गंदे शब्दों का किया जिक्र
चाहत की मां ने अविनाश को लेकर कहा कि इसने बेटी पर अत्याचार किया लेकिन उसने कोई भी जवाब नहीं दिया। अविनाश को चाहत की मां ने खूब खरी-खोटी सुनाई। चाहत की मां ने कहा कि अब तुम्हें भी अविनाश की सारी बातों का मुंहतोड़ जवाब देना होगा।
अविनाश की फेक दोस्ती
इतना ही नहीं विवियन डीसेना की पत्नी ने भी अविनाश मिश्रा की नकली दोस्ती और भाईचारे पर सवाल उठा दिया। उन्होंने कहा कि आपने किस हक से विवियन को नॉमिनेट किया जबकि आप उन्हें अपना भाई बोलते हैं। आप चाहते थे कि विवियन इस गेम से बाहर जाएं और आप करणवीर मेहरा के साथ हाथ मिला सके।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 में 3 नकली रिश्तों का पर्दाफाश, जानें 5 फैमिली मेंबर्स ने किसे किया एक्सपोज