Avatar 3 and Dhurandhar Box Office Collection: हॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'अवतार: फायर एंड एश' को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 2 दिन हो गए हैं. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. सोशल मीडिया पर भी 'अवतार 3' के खूब चर्चे हो रहे हैं. इसके साथ ही रणवीर सिंह की 'धुरंधर' भी सिनेमाघरों में छाई हुई है. 16वें दिन भी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कलेक्शन किया. हालांकि 'अवतार: फायर एंड' एश रणवीर सिंह की 'धुरंधर' को पटखनी नहीं दे सकी. चलिए आपको भी बताते हैं दोनों फिल्मों ने कितनी कमाई की?
'अवतार: फायर एंड एश' ने कितनी की कमाई?
Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार 'अवतार: फायर एंड एश' ने पहले दिन की कमाई से दूसरे दिन ज्यादा कमाई की. फिल्म ने दूसरे दिन 22.50 करोड़ की धमाकेदार कमाई की. इसकी ऑक्यूपेंसी 43.21% रही. वहीं शोज की कमाई की बात करें तो सुबह के शो 24.21%, दोपहर के शो 48.04%, शाम के शो 53.07% और रात के शो 47.50% रहे. फिल्म की कमाई में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है. अपकमिंग दिनों में भी फिल्म अच्छी कमाई कर सकती है.
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: Dhurandhar ने ओटीटी पर तोड़ा रिकॉर्ड, करोड़ों में हुई डील, पुष्पा 2 को भी दे दी पटखनी
---विज्ञापन---
'धुरंधर' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
वहीं दूसरी ओर रणवीर सिंह की 'धुरंधर' ने 16वें दिन भी धमाकेदार कमाई की. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 16वें दिन 33.50 करोड़ की कमाई की. भारत में अब तक फिल्म ने 516.50 करोड़ की कमाई कर ली है. इसके साथ ही वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो दुनिया भर में रणवीर सिंह की फिल्म ने 780 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. 'अवतार: फायर एंड एश' 'धुरंधर' की कमाई के अभी आसपास भी नहीं पहुंची है.
यह भी पढ़ें: BO Collection: क्या Avatar 3 पहले ही दिन तोड़ पाई Dhurandhar का रिकॉर्ड? जानें बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
फिल्म में छाए रणवीर सिंह-अक्षय खन्ना
'धुरंधर' में रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना के किरदार की खूब तारीफ की जा रही है. दोनों ने अपनी एक्टिंग से ऑडियंस को खूब एंटरटेन किया और सोशल मीडिया पर भी दोनों की रील्स काफी वायरल हो रही हैं. रहमान डकैत का किरदार निभाने वाले अक्षय खन्ना की एक्टिंग के साथ-साथ उनके डांस को भी काफी पसंद किया जा रहा है. फिल्म में अक्षय खन्ना और रणवीर सिंह के साथ-साथ संजय दत्त, आर माधवन, अर्जुन रामपाल, सारा अर्जुन और राकेश बेदी मुख्य भूमिका में हैं.