TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

अगस्त में आएंगे कौन-से 4 रियलिटी शोज? सलमान और अमिताभ के सामने होगा ‘पति पत्नी और पंगा’

Upcoming Reality Shows: अगस्त में 4 अलग-अलग तरह के रियलिटी शोज शरू होने वाले हैं। सलमान खान से लेकर अमिताभ बच्चन तक के शोज के नए सीजन अगस्त में ही शुरू होंगे।

अगस्त में आएंगे एक से बढ़कर एक रियलिटी शोज। (Photo Credit- Instagram)
Upcoming Reality Shows: अगस्त का महीना दर्शकों के लिए बेहद खास होने वाला है। इस साल अगस्त के महीने में एक नहीं, बल्कि चार शोज शुरू होने वाले हैं। अगला महीना टीवी के लिए बेहद शानदार साबित होगा और TRP की तगड़ी रेस देखने को मिलेगी। आने वाले महीने में सलमान खान से लेकर अमिताभ बच्चन तक टीवी पर वापसी करते हुए नजर आएंगे। अब कौन-से 4 रियलिटी शोज शुरू होने वाले हैं? चलिए जानते हैं।

बिग बॉस 19

सलमान खान के पॉपुलर सेलिब्रिटी बेस्ड रियलिटी शो 'बिग बॉस सीजन 19' का आगाज होने वाला है। अभी तक इस शो का ऑफिशियल अनाउंसमेंट तो नहीं हुआ है, लेकिन ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि अगस्त के आखिरी हफ्ते में शो का प्रीमियर हो जाएगा। 'बिग बॉस सीजन 19' का प्रोमो शूट हो चुका है और इस बार शो में 2 थीम नजर आएंगी- रिवाइंड और पोलिटिकल। कलर्स के अलावा ये शो जिओ हॉटस्टार पर भी स्ट्रीम होगा।

कौन बनेगा करोड़पति 17

अमिताभ बच्चन भी अगस्त में अपने रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के 17वें सीजन के साथ टीवी पर लौट रहे हैं। इस बार शो के लिए बताया जा रहा है कि बिग बी ने एक एपिसोड के लिए 5 करोड़ चार्ज किए हैं। ये शो 11 अगस्त से सोनी टीवी और Sony LIV पर ऑन एयर होगा। फैंस इस शो का मंडे से फ्राइडे रात 9 बजे लुत्फ उठा सकते हैं।

पति पत्नी और पंगा

सलमान खान और अमिताभ बच्चन के शो को टक्कर देने के लिए टीवी पर एक और नया रियलिटी शो शुरू हो रहा है। अगस्त में ही कलर्स और JioHotstar पर 'पति पत्नी और पंगा' भी आने वाला है। ये शो 2 अगस्त से शुरू हो जाएगा और इसमें टीवी और फिल्म इंडस्ट्री के कई पॉपुलर कपल्स पार्टिसिपेट करने वाले हैं। इस शो के होस्ट मुनव्वर फारूकी और सोनाली बेंद्रे होंगे। यह भी पढ़ें: कब आएगा Bigg Boss 19 का प्रोमो? Salman Khan के शो में होंगी एक नहीं दो थीम

छोरियां चली गांव

जी टीवी पर एक नया रियलिटी शो आ रहा है 'छोरियां चली गांव'। अभी तक इसकी प्रीमियर डेट सामने नहीं आई है, लेकिन ढेर सारे प्रोमो रिलीज हो चुके हैं। रणविजय सिंह इस शो को होस्ट करेंगे। वहीं, कृष्णा श्रॉफ, अनीता हसनंदानी, अंजुम फकीह, ऐश्वर्या खरे और डॉली जावेद जैसे कंटेस्टेंट्स इस शो में नजर आएंगे। इस सभी मॉडर्न लड़कियों को अलग अवतार में देखने के लिए फैंस भी एक्साइटेड हैं।


Topics:

---विज्ञापन---