Jawan Box Office Collection Day 21: बॉलीवुड किंग शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म ‘जवान’ (Jawan) को बॉक्स ऑफिस पर 21 दिन यानी तीन हफ्ते हो चुके हैं। फिल्म ने इन तीन हफ्तों के दौरान भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 570 करोड़ से ज्यादा और दुनिया भर में 1000 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया, लेकिन हैरान करने वाली बात ये है कि महज तीन हफ्तों के अंदर-अदर फिल्म के कलेक्शन में हर गिन भारी गिरावट आ रही है, जो काफी हैरानी वाली बात है और फिल्म के निर्देशक एटली कुमार (Atlee Kumar) और SRK के लिए चिंता की बात है।
हालांकि, फिल्म भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ का आंकड़ा छूने के बेहद करीबन है। कुछ दिनों के कलेक्शन में SRK की ‘जवान’ इस आंकड़े को पार कर जाएगी। 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई ‘जवान’ ने 80 करोड़ का कलेक्शन किया था, जो बेहद बड़ा कलेक्शन था।
---विज्ञापन---
---विज्ञापन---
यह भी पढे़ें: शाहरुख खान का फैन्स को तोहफा, एक पर एक फ्री हुआ ‘जवान’ का टिकट
21वें दिन Jawan ने किया इतना कलेक्शन
वहीं, अगर शाहरुख खान और विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) की फिल्म ‘जवान’ के 21वें दिन (Jawan Box Office Collection Day 21) की कमाई के बारे में बात की जाए तो, फिल्म ने रिलीज के तीसरे हफ्ते के 21वें दिन 5.15 करोड़ का कलेक्शन किया है, जिसके बाद फिल्म की टोटल कमाई 576.23 करोड़ की कलेक्शन हो गया है। इससे पहले फिल्म ने 20वें दिन भी महज 4. (Ambien) 9 करोड़ का कलेक्शन किया था। वहीं, फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1004 करोड़ का कलेक्शन अपने क्लब में शामिल किया है।
Jawan की एक टिकट पर एक फ्री ऑफर
तीन हफ्तों में बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ के आंकडे़ को पार करने वाले और दूसरे हफ्ते में दुनिया भर में 1000 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाले शाहरुख ने हाल में अपने फैंस को एक बड़ा तोहफा दिया है और वो गिफ्ट ये है कि अब SRK की ‘जवान’ की एक टिकट खरीदने पर फैंस को एक टिकट मुफ्त मिलेगी।