पॉपुलर एक्टर सुनील शेट्टी हाल ही में नाना बने हैं। सुनील की बेटी अथिया ने एक बेटी को जन्म दिया है, जिसका नाम भी रिवील कर दिया है। अथिया और केएल राहुल ने अपनी बेटी का नाम बेहद प्यारा रखा है। साथ ही सुनील और उनकी वाइफ कैसे अपनी नातिन के जन्म का इंतजार कर रहे थे? इसकी फोटो भी अथिया ने शेयर की है। इतना ही नहीं बल्कि अथिया ने बेटी के नाम का मतलब भी रिवील किया और बेटी की झलक भी दिखाई। आइए जानते हैं...
अथिया ने शेयर किए पोस्ट
अथिया शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम पर कई पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बेटी का नाम रिवील किया है। साथ ही बेटी की झलक दिखाई है और कैसे उनके पेरेंट्स अपनी नातिन का इंतजार कर रहे थे, उस पल की भी फोटो शेयर की है। अथिया ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है, जिसमें उनके पेरेंट्स अस्पताल के कोरिडोर में नजर आ रहे हैं।
[caption id="attachment_1156176" align="alignnone" ] Suniel Shetty, Mana Shetty[/caption]
Evaarah, V.R. का मतलब क्या?
इस पोस्ट को शेयर करते हुए अथिया ने इसके कैप्शन में लिखा है द बेस्ट और दिल की इमोजी। इसके अलावा अथिया ने अपने इंस्टा स्टोरी पर एक दूसरा पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपने बेटी का नाम का पूरा मतलब बताया है। पोस्ट में अथिया ने लिखा है Evaarah, V.R. (इवारा विपुला राहुल) उन्होंने आगे लिखा कि इवारा का मिनिंग है गिफ्ट ऑफ गॉड। विपुला, नानी और अपनी प्रोटेक्टर के सम्मान में और राहुल उसके पापा।
[caption id="attachment_1156178" align="alignnone" ] Evaarah, V.R.[/caption]
केएल राहुल और अथिया बेटी के साथ
इसके अलावा अथिया ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट भी शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपनी बेटी की झलक दिखाई है। हालांकि, इस पोस्ट में अथिया ने अपने बेटी इवारा का फेस तो रिवील नहीं किया है। पोस्ट में देखा जा सकता है कि राहुल बेटी को गोद में लिए हुए हैं और अथिया बेहद प्यार से उसकी ओर देख रही है। पोस्ट को शेयर करते हुए अथिया ने इसके कैप्शन में भी बेटी का नाम रिवील किया है।
यह भी पढ़ें- ‘ना दिमाग है ना सही रवैया…’, Asim Riaz पर भड़के Abhinav Shukla, वाइफ Rubina Dilaik से जुड़ा है मामला