TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

महेश भट्ट ने Ashutosh Rana को दिखाया था बाहर का रास्ता, ‘दुश्मन’ ने ऐसे बना दिया स्टार

Ashutosh Rana Birthday: लज्जा शंकर पांडे जैसे किरदार से कंपकंपी पैदा करने वाले आशुतोष राणा आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। तो चलिए इस खास मौके पर आपको उनके बारे में कुछ दिलचस्प बातें बताते हैं।

image credit: social media
Ashutosh Rana Birthday: हिंदी सिनेमा ने 100 साल से ज्यादा का सफर तय कर लिया है। इतने साल में बहुत से हीरो हुए और कई विलेन भी। लेकिन ऐसे विलेन बहुत कम रहे जिनका सुनते ही दर्शकों के रोंगटे खड़े हो जाते हों, शरीरा थर्राने लगे और रूह कांपने लगे। ऐसे एक्टर्स जिनकी पर्दे पर जबर्दस्त एक्टिंग देखने के बाद हम उनको असल जिंदगी में भी विलेन ही समझने लगें। कुछ ऐसे ही हैं आशुतोष राणा। आशुतोष राणा की अदाकारी कभी भूली नहीं जा सकती है। लज्जा शंकर पांडे जैसे किरदार से कंपकंपी पैदा करने वाले आशुतोष राणा आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। तो चलिए इस खास मौके पर आपको उनके बारे में कुछ दिलचस्प बातें बताते हैं। जब भड़क गए महेश भट्ट आशुतोष राणा NSD के पढ़े हैं, आशुतोष ने अपने गुरु का आदेश मानते हुए फिल्म लाइन में आने का फैसला किया और यहां उनकी मुलाकात हुई महेश भट्ट से। लेकिन यहां उन्हें निराशा के सिवा कुछ नहीं मिला। वह फिल्ममेकर से मिले, तो उन्होंने तुरंत आगे बढ़कर उनके पांव छूए, लेकिन ये बात उन्हें नागवार गुजरी। ऐसे में वो तुरंत भड़क उठे और एक्टर को अंदर एंट्री देने की वजह से वहां मौजूद लोगों पर गुस्सा हो गए, क्योंकि कोई भी उनका पैर छूए, ये भट्ट को पसंद नहीं था। महेश भट्ट का ये व्यवहार आशुतोष राणा के मनोबल में रत्ती भर भी कमी न ला सका। वह जब भी महेश भट्ट से मिलते, तुरंत उनके पांव छू लेते, क्योंकि यह उनके संस्कार में था। यह भी पढ़ें: लटके-झटके नहीं इन फिल्मों में दिखेगा एक्ट्रेस का धांसू एक्शन, होश उड़ा देगा किरदार इस फिल्म से मिली पहचान आशुतोष ने फिल्म से नहीं बल्कि टीवी शो 'स्वाभिमान' से डेब्यू किया था। इसके बाद वह 'फर्ज', 'साजिश' से लेकर 'वारिस' जैसे कई टीवी सीरियल में दिखे। फिल्मों के बाद आशुतोष राणा ने अपने सिनेमाई करियर की शुरुआत दुश्मन फिल्म से की। जी हां, तभी कहा जाता है कि आशुतोष राणा वो एक्टर हैं जिन्हें दोस्त ने नहीं दुश्मन ने पहचान दिलवाई। लव स्टोरी अब बात करते हैं अभिनेती की लव स्टोरी की। आशुतोष राणा की वाइफ मशहूर एक्ट्रेस रेणुका शहाणे हैं। दोनों की शादी को 20 साल से ज्यादा हो चुके हैं। रेणुका और आशुतोष राणा की मुलाकात डायरेक्टर हंसल मेहता की फिल्म के दौरान हुई थी। उस वक्त वह तलाकशुदा थीं। एक्टर तो उन्हें पहली ही नजर में दिल दे बैठे थे। बाद में कहानी आगे बढ़ी और दोनों ने शादी कर ली।


Topics:

---विज्ञापन---