(Report By: Subhash K Jha) बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर लाइमलाइट में बने हुए हैं। जब से एक्टर ने गौरी स्प्रैट के साथ अपना रिलेशनशिप कंफर्म किया है, तभी से फैंस उनसे जुड़ी हर अपडेट पर अपनी नजर बनाए हुए हैं। इस बीच उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'लगान' दोबारा से सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म में आमिर खान के अपोजिट ग्रेसी सिंह नजर आई थीं। कम लोगों को पता होगा कि फिल्म के लिए आमिर खान नहीं बल्कि अभिषेक बच्चन पहली पसंद थे। फिर बात क्यों नहीं बन सकी इसके पीछे एक खास वजह थी। आइए जानते हैं...
अभिषेक बच्चन को लेना चाहते थे मेकर्स
वैसे तो फिल्म 'लगान' का हर किरदार यादगार है लेकिन भुवन को कोई नहीं भूल सकता। पहले इस किरदार के लिए अभिषेक बच्चन को पसंद किया गया था लेकिन जूनियर बच्चन ने हां कहने में दो साल लगा दिए। जब 'लगान' के डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि ये सिर्फ संयोग था कि आमिर ने स्क्रिप्ट देखी और तुरंत ही फिल्म के लिए हां कर दी थी। आमिर ने बताया कि 'आशुतोष और वह शुरुआत से दोस्त थे। उन्हें एहसास हुआ कि आशुतोष इस फिल्म को लेकर बहुत कॉन्फिडेंट थे। कई चीजों के लिए वह डायरेक्टर के फैसले पर निर्भर रहते थे।'
गौरी के लिए ये एक्ट्रेस थी पहली पसंद
आशुतोष गोवारिकर ने आगे बताया कि 'लगान' में आमिर खान के अपोजिट पहले रानी मुखर्जी को कास्ट करने की योजना बनाई गई थी। हालांकि उस वक्त एक्ट्रेस के पास डेट्स नहीं थी। इस वजह से उन्होंने फिल्म करने से मना कर दिया। उनके बाद आमिर और गोवारिकर ने नई एक्ट्रेस को कास्ट करने का फैसला लिया था। उन्होंने यह भी बताया कि ग्रेसी सिंह को फाइनल करने से पहले करीब 40 से ज्यादा नए चेहरों को शॉर्टलिस्ट किया गया था।
यह भी पढ़ें: पापा आमिर खान से मिलकर छलके इरा खान के आंसू, वीडियो देख फैंस भी हैरान
पहली बार एक्टर ने पहनी थी धोती
जाहिर है कि इस फिल्म में सुपरस्टार पहली बार धोती में नजर आए थे। इससे पहले उन्होंने कभी धोती नहीं पहनी थी। दिलचस्प बात ये है कि फिल्म के लिए उन्होंने सिर्फ एक दिन में धोती बांधना सीख लिया था। जब उनसे पूछा गया कि ऑडियंस आपको धोती में देखकर कैसी प्रतिक्रिया देंगे तों इस पर सुपरस्टार ने दिल जीत लेने वाला जवाब दिया और कहा कि 'चाहे मैं लगान में धोती पहनूं या किसी ऐतिहासिक फिल्म में, ये सब अप्रासंगिक है। अगर दर्शकों को कहानी पसंद आई तो वह जरूर आएंगे।' जब फिल्म रिलीज हुई थी आमिर की बात सच निकल गई। फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई।