Shankar Poster Out: फिल्ममेकर आशुतोष गोवारिकर ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'शंकर' को पोस्टर जारी कर दिया है।
आशुतोष गोवारिकर ने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर अपनी आने वाली फिल्म के पोस्टर का साझा किया है, जो अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। अब फैंस को भी आशुतोष गोवारिकर की अपकमिंग फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।
आशुतोष गोवारिकर ने अपकमिंग फिल्म के पोस्टर को शेयर करते हुए एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा है कि आचार्य शंकर सांस्कृतिक, एकता, न्यास के सहयोग से एक सिनेमाई प्रस्तुति- शंकर के माध्यम से आदि शंकराचार्य के जीवन और ज्ञान को उजागर करने का अवसर पाकर मैं बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं। @एकात्मधाम। फिल्ममेकर के पोस्ट पर यूजर्स भी अपना रिएक्शन दे रहे हैं।
ऐसा है 'शंकर' का पोस्टर
बता दें कि आशुतोष गोवारिकर की अपकमिंग फिल्म 'शंकर' शंकराचार्य की जिंदगी पर आधारित होगी। इस फिल्म के पोस्टर में देखा जा सकता है कि पोस्टर में आदि शंकराचार्य नजर आ रहे हैं और इसमें उनके पीछे आसमान में दुष्ट शक्तियां नजर आ रही हैं, जो उन पर प्रहार करने की कोशिश में हैं।
लगान और जोधा अकबर जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं आशुतोष गोवारिकर
बता दें कि फिल्ममेकर आशुतोष गोवारिकर की पिछली फिल्म 'पानीपत' थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस कुछ खास कमाल नहीं किया और फ्लॉप साबित हुई। इस फिल्म में अर्जुन कपूर, कृति सेनन और संजय दत्त अहम रोल निभाते नजर आएं थे। हालांकि आशुतोष गोवारिकर को लगान और जोधा अकबर जैसी शानदार फिल्मों के लिए जाना जाता है। वहीं, अब उनकी अगली फिल्म का पोस्टर सामने आ गया है और फैंस बेसब्री से इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं।
'शंकराचार्य'
वहीं, अगर 'शंकराचार्य' की बात करें तो उन्हें भगवान शिव का अंशावतार माना जाता है। 'शंकराचार्य' ने अपना पूरा जीवन हिंदू धर्म के प्रचार-प्रसार में लगाया। अब फिल्ममेकर आशुतोष गोवारिकर की अपकमिंग फिल्म उन्हीं पर आधारित होगी, तो फैंस को इस फिल्म का बहुत बेसब्री से इंतजार है। देखने वाली बात होगी कि फिल्म क्या कमाल कर पाती है?