Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Thug Life एक्टर की Arasan का पोस्टर रिलीज, Silambarasan TR गैंगस्टर लुक में दिखे कमाल

Arasan First Poster Release: तमिल स्टार सिलाम्बरासन टी आर की अपकमिंग फिल्म 'अरासन' का पोस्टर रिलीज हो चुका है. इसमें वो रफ एंड टफ लुक में कमाल लग रहे हैं. सोशल मीडिया पर भी फैंस इस पोस्टर पर खूब प्यार लुटा रहे हैं.

सिलाम्बरासन टी आर की 'अरासन' का पहला पोस्टर रिलीज

Arasan First Poster Release: कमल हासन की ठग लाइफ में छाने वाले सिलाम्बरासन टी आर अपनी अपकमिंग फिल्म के लिए तैयार हैं. सिलाम्बरासन टी आर की 'अरासन' फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज हो गया है. डायरेक्टर वेत्रिमारन के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म में सिलाम्बरासन गैंगस्टर लुक दिखाई दे रहे हैं. मूवी का पहला पोस्टर सामने आते ही ये सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. फैंस सिलाम्बरासन की 'अरासन' की अनाउंसमेंट का काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. अब फाइनली सिलाम्बरासन टी आर और वेत्रिमारन की इस अपकमिंग फिल्म का पहला लुक जारी हो गया है.

सिलाम्बरासन का रफ एंड टफ लुक

फिल्म के पोस्टर में सिलाम्बरासन टी आर का रफ एंड टफ लुक काफी कमाल लग रहा है. एक हाथ में कोयता और दूसरे हाथ में साइकिल का हैंडल पकड़े सिलाम्बरासन के लुक पर फैंस भी फिदा हो गए हैं. पहले इस फिल्म का नाम 'एसटीआर 49' रखा जा रहा था. लंबे समय से मूवी के इसी नाम को लेकर चर्चाएं भी तेज थी. अब फाइनली मूवी के डायरेक्टर वेत्रिमारन ने पोस्टर जारी कर नाम से पर्दा हटा दिया है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Netflix Top 10 movie in india: नेटफ्लिक्स पर भारत में टॉप 10 मूवीज में कौन-कौन? ‘आप जैसा कोई’ देखे

---विज्ञापन---

रिलीज डेट नहीं आई सामने

फिल्म का फिलहाल पोस्टर जारी किया गया है. अभी तक इसकी रिलीज डेट सामने नहीं आई है. इसके साथ ही प्रोमो की डिटेल भी अभी तक सामने नहीं आई है. फिल्म डायरेक्टर वेत्रिमारन ने खुलासा किया था कि 'अरासन' फिल्म 'वडा चेन्नई' से जुड़ी होगी. वहीं इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार खबरें तो ये भी हैं कि 'अरासन' में एक्टर मणिकंदन कैमियो करते नजर आने वाले हैं.

यह भी पढ़ें: Netflix top 10 movie in india: नेटफ्लिक्स पर भारत में ट्रेंड हो रहीं यह 10 फिल्में, एक तो 26 देशों में नंबर वन

'ठग लाइफ' में भी निभाई मुख्य भूमिका

बता दें सिलाम्बरासन टी आर हाल ही में कमल हासन की फिल्म 'ठग लाइफ' में मुख्य भूमिका में नजर आए थे. इस फिल्म में सिलाम्बरासन टी आर ने अमर का किरदार निभाया था जो काफी फेमस भी हुआ था. मणिरत्नम के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में सिलाम्बरासन टी आर के साथ-साथ त्रिशा कृष्णन, ऐश्वर्या लक्ष्मी, अभिरामी और अशोक सेल्वन भी मुख्य भूमिका में नजर आए थे.


Topics:

---विज्ञापन---