Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

‘मेरे पेरेंट्स ने समाज में इज्जत..’ IGL कंट्रोवर्सी पर अपूर्वा मुखीजा का फिर छलका दर्द

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्वा मुखीजा ने पॉडकास्ट में इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद के बाद परिणाम को लेकर बात की। इस दौरान उन्होंने अपने पिता की एक सीख को याद किया।

Apoorva Mukhija File Photo
'द रिबेल किड' के नाम से मशहूर अपूर्वा मुखीजा सोशल मीडिया पर वापसी करने के साथ ही पूरी तरह से एक्टिव हो गई हैं। बीते दिनों उन्होंने एक पोस्ट शेयर करते हुए अपने कमबैक का अपडेट फैंस को दिया था। इस बीच जल्द ही अपूर्वा एक पॉडकास्ट में नजर आने वाली हैं, जिसमें उन्हें इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद को लेकर बात करते हुए देखा जाएगा। जाहिर है कि इस कंट्रोवर्सी के चलते अपूर्वा मुखीजा ने काफी कुछ झेला है। इसके बावजूद मुश्किलें उन्हें तोड़ नहीं पाईं। हालिया पॉडकास्ट जिसका अभी प्रीमियर नहीं हुआ है, उसमें 'द रिबेल किड' इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद और उसके परिणाम पर बात की।

पॉडकास्ट में छलका दर्द

वी आर युवा नाम ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें अपूर्वा मुखीजा इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद के बाद के परिणाम को लेकर बात कर रही हैं। पॉडकास्ट में बात करते हुए वह कहती हैं, 'मेरे पिताजी हमेशा कहते थे कि समाज में इज्जत रहनी चाहिए। मुझे बस ऐसा लगा उन्होंने एक सेकंड में सब कुछ खो दिया। मेरी चलते उन्हें वह सब सहना पड़ा।' बता दें कि अपूर्वा मुखीजा का कहना है कि उन्हें लगा कि IGL कंट्रोवर्सी के चलते उनकी वजह से उनके पेरेंट्स ने समाज में इज्जत खो दी। वह आगे कहती हैं, 'सुरंग के आखिरी में रोशनी है, आपको सिर्फ इसके लिए लड़ना है।' यह भी पढ़ें: Neha Kakkar ने मेलबर्न कॉन्सर्ट में किया था झूठा ड्रामा? आयोजकों ने किए चौंकाने वाले दावे!

अपूर्वा ने दिया था रिएक्शन

जाहिर है कि अपूर्वा मुखीजा ने बीते 9 अप्रैल को यूट्यूब पर एक वीडियो जारी किया था जिसमें उन्होंने याद करते हुए बताया था कि इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद के बाद कैसे उनके पेरेंट्स उनके साथ खड़े थे। उन्होंने कहा था, 'मेरे पिताजी ने मुझे मैसेज करते हुए कहा था कि चाहे जो भी हो जाए। मैं तुम्हारे साथ खड़ा हूं। तुम्हें लग रहा होगा कि हर कोई तुम्हारे खिलाफ हैं लेकिन हा कोई हमारे खिलाफ है और हम तुम्हारे साथ हैं।' द रिबेल किड ने आगे कहा था कि 'मैंने अपने भाई से मैसेज के जरिए पूछा था कि क्या घर पर सब ठीक है? मुझे लगा था कि मेरे पेरेंट्स स्ट्रेस में होंगे लेकिन उन्होंने मुझे नहीं बताया। मेरी मां घबरा गई थीं। उनका ब्लड प्रेशर 180/120 है, जिसे गूगल एसओएस इमरजेंसी कहता है, जिससे हार्ट अटैक आ सकता है।' अपूर्वा ने कहा था कि लोग उनके पेरेंट्स के प्रति काफी कठोर रहे हैं लेकिन वह अच्छे लोग हैं।


Topics:

---विज्ञापन---