पॉपुलर शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' को लेकर हुआ विवाद अभी भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस विवाद को लेकर कुछ ना कुछ सुनने में आ ही जाता है। विवाद की वजह से रणवीर अल्लाहबादिया, समय रैना, अपूर्वा मखीजा, आशीष चंचलानी सहित कई लोग चर्चा में हैं। ये विवाद अभी खत्म भी नहीं हुआ कि अपूर्वा मखीजा का नाम एक और विवाद में फंसता नजर आ रहा है। इसको लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है।
अपूर्वा मखीजा का वीडियो वायरल
दरअसल, रेडिट पर अपूर्वा मखीजा का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि अपूर्वा एक कॉन्सर्ट में नजर आ रही हैं। इस दौरान अपूर्वा खुशी से डांस कर रही हैं और लिप-सिंगिग भी कर रही हैं। इस दौरान अपूर्वा अपने फोन के कैमरे का फ्लैश ऑन करके वीडियो रिकॉर्ड कर रही हैं और उनके ऐसा करने से कथित तौर पर वहां मौजूद लोगों को परेशानी हो रही थी।
https://www.reddit.com/r/InstaCelebsGossip/comments/1jfbqjq/apoorva_spotted_causing_trouble_at_sabrina/?utm_source=embedv2&utm_medium=post_embed&utm_content=whitespace&embed_host_url=https://www.hindustantimes.com/entertainment/bollywood/apoorva-mukhija-called-out-for-kicking-up-a-fuss-at-sabrina-carpenter-concert-security-had-to-step-in-101742472167095.html&rdt=53883
सिक्योरिटी गार्ड ने सीट पर जाने को कहा
इस वीडियो में आगे देखा जा सकता है कि एक सुरक्षा गार्ड, अपूर्वा पर टॉर्च से लाइट लगाता है और उन्हें उनकी सीट पर जाने के लिए कहता है। इस वीडियो को शेयर करते हुए फ्रेंच में लिखा गया है कि POV: हम कॉन्सर्ट में थे और वो अपना वीडियो बना रही थी, सिक्योरिटी गार्ड ने उसे अपनी सीट पर जाने के लिए कहा, लेकिन उसने परवाह नहीं की।
यूजर्स ने किए कमेंट्स
इसी वीडियो के लास्ट में अपूर्वा कुछ कहती भी नजर आ रही हैं। हालांकि, वो क्या कह रही हैं वो समझ नहीं आ रहा है, लेकिन लास्ट में वो चिढ़कर कहती है कि मैं थप्पड़ मार दूंगी उनको। वहीं, अब रेडिट यूजर्स भी इस वीडियो पर कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने इस वीडियो को देखने के बाद कमेंट किया कि पैसा, क्लास नहीं खरीद सकता।
क्या बोली पब्लिक?
एक दूसरे यूजर ने लिखा कि तुम लोगों ने इसको सिर पर चढ़ा लिया था। तीसरे यूजर ने लिखा कि शर्मनाक। चौथे यूजर ने लिखा कि इंटरनेशनल बेइज्जती। एक और यूजर ने लिखा कि इसको इंस्टा पर वापस मत आने दो। एक और ने लिखा कि वो कॉन्सर्ट भी नहीं देख रही है। एक अन्य ने कहा कि करवा ली ना इंटरनेशनल बेइज्जती। इस तरह के कमेंट्स लोगों ने इस पोस्ट पर किए हैं।
[caption id="attachment_1114485" align="alignnone" ] Apoorva Mukhija[/caption]
यह भी पढ़ें- ‘देखा जी देखा मैंने…’, तलाक के बाद धनश्री का पहला पोस्ट आया सामने