Anupamaa Upcoming Spoiler Alert 12 May: रुपाली गांगुली फेम अनुपमा (Anupama) में मेकर्स एक के बाद एक कई सारे ट्विस्ट और टर्न लेकर आ रहे हैं। बीते दिन आपने देखा कि वनराज अनुपमा को उसकी जिम्मेदारी समझाता है तो वहीं दूसरी ओर बा भी अनुपमा को शाह परिवार में वापस लाने का प्लान बनाती है। इस बीच आइए डालते हैं आज के आने वाले लेटेस्ट एपिसोड पर एक नजर-
अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में देखने को मिलेगा कि किंजल अनुपमा को सरप्राइज देने के लिए मालती देवी के गुरुकुल में उसका नाम डाले देगी। उसका नाम आने के बाद अनुपमा खुशी से पागल हो जाती है और उसे यकीन नहीं होता। अनुपमा अपने सपनों को पूरा करने के लिए बेहद एक्साइटेड हो जाती है। वह अपनी मां से बताएगी कि उसका नाम किंजल ने मालती देवी के गुरुकुल के लिए दे दिया था। अगले दिन वह भैरवी के साथ मालती देवी के गुरुकुल पहुंचेगी।
तोषू के प्लान पर किंजल ने फेरा पानी
वहीं बात करें शाह परिवार की तो तोषू चाहता है कि अनुपमा वापस शाह परिवार में आ जाए लेकिन किंजल उसको ऐसा करने से मना कर देगी। किंजल तोषू से कहेगी कि हमारी वजह से ही मम्मी और अनुज के रिश्ते में दरार आई है और अब दोबारा हम उनके रास्ते में रोड़ा नहीं बन सकते।
मालती देवी ने रखी शर्त
इसके बाद फिर एक बार कहानी अनुपमा पर आ जाती है। शो में देखने को मिलेगा कि मालती देवी अनुपमा को बताती हैं कि उनका गुरुकूल अमेरिका में है और उसे एडमिशन के लिए तीन साल का कॉन्ट्रैक्ट साइन करना होगा। मालती देवी कहेंगी कि वह सभी रिश्तों को भूलकर कॉन्ट्रैक्ट साइन करे, वरना यहां से चली जाए। इस बीच दिखाया जाएगा कि अनुज, बेटी और माया के साथ शादी में आने वाला है। अब देखना ये है कि इतने सारे ट्विस्ट के साथ अनुपमा की जिंदगी में खुशियां वापस आ पाएंगी या नहीं।