कभी मां नहीं बन सकती Rupali Ganguly? डॉक्टर्स ने दिया था जवाब तो कैसे हुआ चमत्कार?
Rupali Ganguly
Rupali Ganguly: पॉपुलर शो 'अनुपमा' (Anupamaa) से टीवी पर वापसी कर फिर घर-घर में मशहूर हुईं रुपाली गांगुली ने अब अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर एक शॉकिंग खुलासा किया है। रुपाली को आपने अक्सर पति और बेटे के साथ समय बिताते हुए देखा होगा। एक्ट्रेस अपनी फैमिली के साथ समय बिताने के लिए अपने बिजी शेड्यूल से वक्त निकाल ही लेती हैं। अब अपने उसी बेटे से जुड़ा एक खास किस्सा एक्ट्रेस ने शेयर किया है।
जब डॉक्टर बोले मां नहीं बन सकतीं रुपाली
रुपाली ने रिवील किया कि मां बनना उनके लिए कितना मुश्किल था। दरअसल, अब रुपाली गांगुली ने शॉकिंग खुलासा करते हुए कहा है कि उन्हें डॉक्टर्स ने साफ कह दिया था कि वो मां नहीं बन सकतीं। डॉक्टर्स के ये कहने के बावजूद कि एक्ट्रेस बच्चा पैदा नहीं कर सकतीं, तो ये चमत्कार कैसे हुआ? रुपाली ने अपने बेटे रुद्रांश (Rudransh) को कैसे जन्म दिया? अब उसके पीछे की अद्भुत कहानी सुनाई है।
एक्ट्रेस ने दिखाई श्रद्धा की शक्ति
उन्होंने कहा कि ये उनके विश्वास का नतीजा है जो उन्हें मां वैष्णो देवी पर था। रुपाली ने एक वीडियो में बताया है कि भगवान में उनकी आस्था ही उनके कंसीव कर पाने का कारण बनी है। एक्ट्रेस ने रिवील किया कि वो सबसे अच्छे Gynecologists के पास गई थीं और उन्होंने एक्ट्रेस को यही कहा था कि उन्हें बच्चा नहीं हो सकता। हालांकि, रुपाली को माता रानी पर विश्वास था। उन्होंने कहा वैष्णो देवी बहुत ताकतवर हैं, जो वो जिद करके उनसे मांगती हैं वो उन्हें दे देती हैं। एक्ट्रेस ने कहा वो सच में मां हैं।
यह भी पढ़ें: Natasa Stankovic ने Salman Khan के Bigg Boss 18 में आने से किया इंकार? क्या हो सकती है वजह?
जिंदगी में हुआ बड़ा चमत्कार
रुपाली ने बताया है कि वो माता रानी के पास गईं और उनसे कहा कि उन्हें भी मां बनना है और इसके बाद उन्होंने नैचुरली कंसीव कर लिया। ये एक्ट्रेस के लिए किसी चमत्कार से कम नहीं था। रुपाली का मानना है कि ये उनकी जिंदगी का सबसे बड़ा चमत्कार है कि वो रुद्रांश की मां बन गईं। अब एक्ट्रेस पर्सनल लाइफ में तो खुश हैं ही, साथ ही उनकी प्रोफेशनल लाइफ भी बेहतरीन चल रही है। उनका शो टीवी पर काफी पॉपुलर है और TRP लिस्ट में बना रहता है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.