Annu Kapoor ने Aamir Khan को पहचानने से किया इंकार, बोले- ‘कौन है ये?
मुंबई: एक्टर अन्नू कपूर (Annu Kapoor) का शो 'क्रैश कोर्स' शुक्रवार को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुआ। इस शो के प्रमोशन के दौरान ही एक पत्रकार ने उनसे आमिर खान (Aamir Khan) की आगामी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' के बारे में पूछा। अब इस सवाल पर अन्नू कपूर के रिएक्शन ने सबको हैरान कर दिया है। सोशल मीडिया पर अभिनेता का वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
पैपराजी वीरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अन्नू कपूर का एक वीडियो (Annu Kapoor Video)sssssssss शेयर किया, जिसमें पैप्स ने अन्नू कपूर से आमिर खान को लेकर सवाल किया। उन्होंने पूछा, "सर आमिर सर की फिल्म लाल सिंह चड्ढा रिलीज होने जा रही है .." तभी अन्नू बीच में बोलते हैं, "वो क्या है? मैं फिल्में नहीं देखता। मुझे नहीं पता'' इस पर अन्नू कपूर के साथ बैठा शख्स कहता है 'दूसरी फिल्मों पर कोई कमेंट नहीं।' इस पर अन्नू कहते हैं, 'नहीं कमेंट वाली बात नहीं है..., मैं फिल्में ही नहीं देखता हूं, न आपकी न पराई, बात खत्म मुझे तो पता भी नहीं है कि कौन है ये? मुझे सचमुच नहीं पता है कि कौन है ये। तो मैं क्या बता पाऊंगा कि कौन है वो? मुझे कोई आइडिया नहीं है।'
एक्टर का ये वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है। एक यूजर ने कमेंट किया, 'फिर आप फिल्म इंडस्ट्री में काम क्यों करते हैं? दूसरे ने कहा, "क्या उसने गंभीरता से कहा कि वह नहीं जानता कि आमिर खान कौन है ?" एक और यूजर ने लिखा, "गरीब इंडस्ट्री से नराज है अन्नू जी शायद।"
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.