Ankita Lokhande Life Struggle: टीवी इंडस्ट्री की जानीमानी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं. फिलहाल उन्होंने इंस्टाग्राम पर चल रहे 2016 के ट्रेंड में भाग लिया और कुछ फोटो शेयर कीं. इन फोटोज में उन्होंने अपनी 2016 की जिंदगी के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि कैसे 2016 में वह बुरी तरह टूट गई थी, लेकिन उसके बाद उनकी पूरी जिदंगी बदल गई.
यह भी पढ़ें: गाड़ी के बाद ‘माही विज’ ने मुंबई में खरीदा आलीशान घर, तलाक के महीनेभर बाद जिंदगी की नई शुरुआत
---विज्ञापन---
2016 का सबसे कठिन समय
अंकिता अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखती हैं कि 2016 उनकी जिंदगी का सबसे कठिन अध्याय था. यह साल उन्हें परखता रहा, चुपचाप तोड़ता रहा और हमेशा के लिए बदल गया उन्होंने कहा, "यह साल मुझे टेस्ट करता रहा, मुझे चुपके से तोड़ दिया और मुझे पूरी तरह बदल दिया." अंकिता ने कैप्शन में अपने कुत्ते स्कॉच का भी जिक्र किया, जो कि उनकी मुश्किल घड़ी का साथी बना. उन्होंने लिखा कि स्कॉच उनका सबसे बड़ा सहारा, ताकत और घर है. हर आंसू और हर टूटन में उसने साथ दिया.
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: बधाई हो! दूसरी बार पापा बनने जा रहे हैं ‘जवान’ डायरेक्टर एटली, पत्नी संग पोस्ट शेयर कर सुनाई गुड न्यूज
2016 ने पूरी तरह बदल दिया
अंकिता लोखंडे बताती हैं, 2016 ने उन्हें पूरी तरह बदल दिया. वे आज उस समय पर गर्व महसूस करती हैं. उन्होंने लिखा, "आज मुझे सिर्फ कृतज्ञता और गर्व है कि मैं वहां से यहां तक पहुंची हूं." यह पोस्ट देखकर फैंस बहुत इमोशनल हो गए. कई लोगों ने कमेंट में लिखा कि यह दर्द उन्हें भी याद दिलाता है.
यह भी पढ़ें: टीवी से बॉलीवुड तक बनाई पहचान, फिल्मों से किया फैंस को मोटिवेट; फिर अचानक दुनिया छोड़कर चला गया ये सितारा
Sushant Singh Rajput के साथ ब्रेकअप
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अंकिता लोखंडे और सुशांत सिंह राजपूत का कई सालों का रिलेशनशिप 2016 में ही टूटा था, जिसकी वजह से अंकिता बुरी तरह टूट गईं थी. इसीलिए अंकिता उस साल को अपनी जिंदगी का सबसे मुश्किल दौर भी बताया. हालांकि, आज अंकिता अपने पति विक्की जैन के साथ बेहद खुश हैं.
यह भी पढ़ें: गुमनामी के अंधेरे में खो गई 90s की ये हीरोइन, शाहरुख-सलमान के साथ दी थी कई हिट फिल्में