Animal Ticket Price: रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना और बॉबी देओल स्टारर फिल्म एनिमल बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। फिल्म को फैंस का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। भले ही फिल्म को रिलीज हुए 1 महीने से ज्यादा का समय हो गया है लेकिन अभी भी इस फिल्म को लेकर बज बना हुआ है। इस बीच हम एनिमल के फैंस के लिए एक खुशखबरी लेकर आए हैं। जिन्होंने अभी तक एनिमल नहीं देखी है उनके लिए ये एक अच्छी खबर है । बता दें, फिल्म के मेकर्स ने फैंस के लिए एक खास ऑफर पेश किया है। अब तक जिसने ये फिल्म न देखी हो, वो अब बहुत ही कम दाम में इसे थिएटर में जाकर देख सकता है।
बताया जा रहा है, ये ऑफर फिल्म के मेकर्स ने फिल्म की सक्सेस को देखते हुए निकाला है, और ये ऑफर है 300 रुपए में मिलना वाला टिकट अब 100 रुपए में मिलेगा। सोशल मीडिया पर एक्स के जरिए फिल्म मेकर्स ने ये जानकारी शेयर की है और इसके कैप्शन में है, अपनी पसंदीदा ब्लॉकबस्टर देखें, अब मात्र रु. 100।
बॉक्स ऑफिस पर हुई इतनी कमाई
वहीं इसके नीचे टिकट बुक करने का लिंक भी साझा किया है इसके जरिए आप आसानी से आप अपने फोन से भी एनिमल की टिकट बुक कर सकते हैं । वहीं फिल्म के कलेक्शन की अगर बात करें तो इसने बॉक्स ऑफिस पर 550 करोड़ की कमाई कर ली है।