Animal-Sam Bahadur Box Office Collection Day 15: रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' और विक्की कौशल की फिल्म 'सैम बहादुर' ने इन दिनों सिनेमाघरों में अपनी पकड़ बना रखी है। दोनों ही फिल्में अपने-अपने हिसाब से कमाई कर रही है।
साथ ही दोनों फिल्मों को रिलीज हुए 15 दिन हो गए हैं। इस बीच अब इन फिल्मों का 15वें दिन का कलेक्शन भी आ गया है। आइए जानते हैं कि अपनी रिलीज के 15वें दिन इन फिल्मों ने कितनी कमाई की है?
यह भी पढ़ें- Satyajit Ray के साथ काम कर चुके मशहूर सिंगर का निधन, राजनीति से भी रहा नाता
बॉक्स ऑफिस से छूटने लगी Animal की पकड़
Sacnilk.com के अनुसार, रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' ने अपनी रिलीज के 15वें दिन भारत में लगभग 7.42 करोड़ की कमाई की है। हालांकि ये इस फिल्म के अनुमानित आंकड़े हैं। ऑफिशियल नंबर आने के बाद इनमें थोड़ा-बहुत बदलाव हो सकता है। इसी की साथ 'एनिमल' का कुल कलेक्शन 484.26 करोड़ हो जाएगा।
'एनिमल' की बीते 14 दिनों की कमाई
पहले दिन 63.8 करोड़
दूसरे दिन 66.27 करोड़
तीसरे दिन 71.46 करोड़
चौथे दिन 43.96 करोड़
पांचवे दिन 37.47 करोड़
छठवे दिन 30.39 करोड़
सातवें दिन 24.23 करोड़
आठवें दिन 22.95 करोड़
नौवे दिन 34.74 करोड़
दसवें दिन 36 करोड़
11वें दिन 13.85 करोड़
12वें दिन 12.72 करोड़
13वें दिन 10.25 करोड़
14वें दिन 8.75 करोड़
Sam Bahadur की कमाई में आया उछाल
विक्की कौशल की फिल्म 'सैम बहादुर' की बात करें तो Sacnilk.com के अनुसार, इस फिल्म ने अपनी रिलीज के 15वें दिन भारत में लगभग 2.11 करोड़ की कमाई की है। अभी ये इस फिल्म की कमाई का ऑफिशियल नंबर नहीं है। ऑफिशियल नंबर आने पर इसमें कुछ बदलाव हो सकता है। वहीं, अब इस फिल्म का कुल कलेक्शन 66.71 करोड़ हो जाएगा।