Anant Radhika की प्री-वेडिंग सेरेमनी में लगेगा सितारों का मेला, मिलेंगे Salman और Aishwarya?
Anant - Radhika Pre Wedding: बिजनेस टाइकून मुकेश अंबानी के घर में शादी की तैयारियां जोरों पर हैं। अंबानी परिवार के बड़े बेटे अनंत अंबानी जल्द ही राधिका मर्चेंट के साथ सात फेरे लेंगे। मगर शादी से पहले दोनों की प्री-वेडिंग सेरेमनी शुरू होने वाली है। 1 मार्च से 3 मार्च तक गुजरात के जामनगर में अनंत और राधिका के प्री-वेडिंग फंक्शन्स (Anant Radhika Pre Wedding) आयोजित किए जाएंगे। इस समारोह में देश-विदेश की कई जानी-मानी हस्तियां शिरकत करेंगी। ऐसे में अंबानी फैमिली के इस ग्रैंड सेलिब्रेशन का हिस्सा बनने के लिए कुछ बॉलीवुड सितारे भी जामनगर का रुख कर सकते हैं।
प्री वेडिंग सेरेमनी की गेस्ट लिस्ट
हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार मुकेश अंबानी ने कई बी-टाउन सेलेब्स को गुजरात आने का न्यौता भेजा है। इस लिस्ट में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन से लेकर साउथ सुपरस्टार रजनीकांत जैसे कई सितारे शामिल हैं। इसके अलावा तीनों खान यानी शाहरुख खान, आमिर खान और सलमान खान भी फंक्शन में हिस्सा लेने जामनगर पहुंचेंगे। वहीं अक्षय कुमार, अजय देवगन, काजोल, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, विक्की कौशल, कैटरीना कैफ, करण जौहर और सैफ अली खान का नाम भी गेस्ट लिस्ट में मौजूद है।
अनंत और राधिका की प्री-वेडिंग सेरेमनी में आने वाले सितारों की फेहरिस्त काफी लंबी है। रिपोर्ट की मानें तो, वरुण धवन, सिद्धार्थ मल्होत्रा, चंकी पांडे, श्रद्धा कपूर, बोनी कपूर, अनिल कपूर, करिशमा कपूर, माधुरी दीक्षित, ट्विंकल खन्ना, रानी मुखर्जी और आदित्य चोपड़ा भी समारोह में शिरकत करने के लिए जामनगर का रुख कर सकते हैं। साथ ही ऐश्वर्या राय बच्चन पति अभिषेक बच्चन के साथ गुजरात जाने की तैयारी में हैं।
[caption id="attachment_535432" align="aligncenter" ] अंबानी परिवार में बजेंगी शहनाई[/caption]
ये सितारे करेंगे परफॉर्म
खबरों की मानें तो अनंत और राधिका के तीन दिवसीय समारोह में मशहूर गायक अरिजीत सिंह, प्रीतम, रिहाना और दिलजीत दोसांझ अपने सुरों का जादू बिखेरते नजर आएंगे। इसके अलावा सेरेमनी में बी-टाउन के पावर कपल्स रणबीर कपूर और आलिया भट्ट भी स्पेशल डांस परफॉर्मेंस दे सकते हैं।
क्रिकेटर्स भी जमाएं महफिल
बॉलीवुड स्टार्स के अलावा अनंत और राधिका की प्री-वेडिंग सेरेमनी में कई क्रिकेटर्स भी रंग जमाते दिखाई देंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस समारोह में शामिल होने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, सचिन तेंदुलकर, के एल राहुल, इशान किशन और हार्दिक पांड्या भी गुजरात के जामनगर पहुंचने वाले हैं।
[caption id="attachment_430046" align="aligncenter" ] Image Credit: Google[/caption]
सलमान और ऐश्वर्या की होगी मुलाकात
अंबानी फैमिली की इस प्री-वेडिंग सेरेमनी की गेस्ट लिस्ट में बॉलीवुड के दो पुराने लव बर्ड्स सलमान खान और ऐश्वर्या राय का नाम भी शामिल है। वैसे तो सलमान और ऐश्वर्या एक-दूसरे को देखकर ही रास्ता बदल देते हैं। मगर इस समारोह में दोनों एक्टर्स का आमना-सामना होना लाजमी है। बता दें कि, इससे पहले दोनों स्टार्स पिछले साल मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में शामिल हुए थे। जहां दोनों ने एक-दूसरे को देखकर भी अनदेखा कर दिया था।
अनंत और राधिका की प्री-वेडिंग सेरेमनी की डिटेल्स
अनंत और राधिका ने पिछले साल जनवरी में सगाई की थी। वहीं अब 1 मार्च से 3 मार्च तक दोनों की प्री-वेडिंग सेरेमनी होने वाली है। इस दौरान दोनों कपल्स की हल्दी, मेहंदी और संगीत की रस्में पूरी की जाएंगी। हालांकि दोनों की शादी 12 जुलाई को मुंबई में ही होगी। ऐसे में शादी से पहले सभी की नजरें प्री-वेडिंग सेरेमनी पर टिकी हुई हैं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.