TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025Samsung Galaxy S25 seriesUP Diwas 2025Republic Day 2025IPL 2025

---विज्ञापन---

गांव के धोबी ने Amjad Khan को बनाया बीहड़ का ‘गब्बर’, एक लत को पूरा करने के लिए उठाया था ऐसा कदम

Amjad Khan Birth Anniversary: अपने ठेठ अंदाज में बीहड़ का डकैत बनकर अमजद खान ने जो वाहवाही लूटी वह बहुत ही कम लोगों को नसीब होती है। आज अमजद खान की बर्थ एनिवर्सरी है।

image credit: social media
Amjad Khan Birth Anniversary: बेटा सो जा, सो जा नहीं तो गब्बर आ जाएगा...', हथेली पर तंबाकू मलते हुए जब गब्बर सिंह बोलता था, 'अरे ओ सांभा, कितने आदमी थे' तो पूरा हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठता था। जी हां अब तो आप समझ ही गए होंगे कि आखिर हम किसकी बात कर रहे हैं। यहां हम बात कर रहे हैं अमजद खान की। जिसके किरदार ने पूरे देश में खलबली मचा दी थी। गब्बर सिंह का किरदार निभाकर अमजद खान लोगों के दिलों में हमेशा के लिए अमर हो गए। अपने ठेठ अंदाज में बीहड़ का डकैत बनकर अभिनेता ने जो वाहवाही लूटी वह बहुत ही कम लोगों को नसीब होती है। आज अमजद खान की बर्थ एनिवर्सरी (Amjad Khan Birth Anniversary) है। इस खास मौके पर अभिनेता के बारे में कुछ बातें बताते हैं। विवाद सुलझाने के लिए मशहूर अमजद खान जितने बड़े कलाकार थे, अपने दोस्तों और साथ काम करने वालों के लिए उतने ही मददगार भी थे। अभिनेताओं, निर्देशकों, निर्माताओं के बीच हुए कई विवादों को सुलझाने के लिए आज भी फिल्मी दुनिया के लोग उनको याद करते हैं। अमजद ने एक्टिंग की शुरुआत थिएटर से की और फिर वो फिल्मों की तरफ आ गए। उनको ना सिर्फ भारत बल्कि दुनियाभर में पहचान मिली फिल्म शोले के डाकू गब्बर सिंह के रोल से। यह भी पढ़ें: Aishwarya Sharma से लेकर Hina Khan तक ये टीवी की हसीनाएं बनीं Bigg Boss की ‘वैंप’, लिस्ट में और कई बड़े नाम शामिल किससे कॉपी किया गब्बर का अंदाज जिस किरदार से वह मशहूर हुए दरअसल उसको उन्होंने अपने गांव के धोबी से कॉपी किया था। अमजद खान धोबी के स्टाइल और उसकी बातें गौर से सुना करते थे। जब उन्हें फिल्म शोल में गब्बर सिंह का रोल करने की बड़ी चुनौती मिली तो उन्हें एक आइडिया सूझा। उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में विलेन की स्टाइल को कॉपी नहीं की। धोबी वाले ठेठ अंदाज को ही अपने किरदार में उतारा, और उनका यह किरदार आज भी लोग भूले नहीं हैं। https://www.youtube.com/watch?v=ZCnO6c54ZLE मशहूर हैं चाय की लत के किस्से अमजद खान के वैसे तो कई किस्से मशहूर हैं, लेकिन चाय का किस्सा काफी दिलचस्प है। कहते हैं कि अमजद खान चाय के खास शौकीन थे। कहा जाता है कि अमजद खान एक बार फिल्म के सेट पर भैंस लेकर पहुंच गए थे। दरअसल अमजद रोजाना करीब 25- 30 कप चाय पी जाते थे। हर आधे घंटे में वो चाय मांगते थे। एक बार पृथ्वी थियेटर में सेट पर उनको कहागया कि दूध खत्म हो गया है इसलिए चाय नहीं बनेगी। उन दिन तो अमजद चुप रहे लेकिन अगले दिन वो भैंस लेकर पहुंच गए। भैंस को स्टाफ को देते हुए कहा कि अब चाय बनती रहनी चाहिए।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.