Sholay: ‘शोले’ का वो एक्टर, जिसने निभाए थे 2 किरदार, क्या आपको पता है?
Sholay
Sholay: 'शोले' हिंदी सिनेमा की वो फिल्म हैं, जिसे आपने भी कम से कम एक-दो नहीं बल्कि कई बार देखा होगा। ‘शोले’ को बॉलीवुड की सर्वकालिक सुपरहिट फिल्म का दर्जा दिया जाता है। ‘जय’, ‘वीरू’, ‘बसंती’, ‘मौसी’ और ‘कालिया’ से लेकर आपको भी इस फिल्म का एक-एक किरदार याद होगा।
शायद फिल्म में ‘गब्बर’ का हर एक डायलॉग भी याद होगा। हो भी क्यों न, डायरेक्टर रमेश सिप्पी और राइटर सलीम जावेद का कॉन्बिनेशन ही कुछ ऐसा है कि इनकी फिल्मों को बार-बार देखने का मन करता है। 'सीता-गीता', ‘जंजीर’ और ‘अंदाज’ जैसी फिल्में बना चुके रमेश सिप्पी की फिल्म का हर एक सीन लोगों के दिल और दिमाग में छाया रहता है। इसका ही सबसे बड़ा उदाहरण है, फिल्म ‘शोले’।
और पढ़िए - Amitabh Bachchan: बिग बी ने इंडिया को बताया ‘आविष्कार की जननी’, शेयर किया मजेदार वीडियो
शोले में है एक ऐसा किरदार, जिन्होंने फिल्म में किया था डबल रोल
'शोले' का एक-एक किरदार और एक-एक डायलॉग भले ही लोगों को याद रहता हो, लेकिन आज हम आपको बताएंगे इस फिल्म में एक ऐसे किरदार के बारे में, जिन्होंने फिल्म में डबल रोल किया था। फिल्म भले ही आपने कई बार देखी होगी, लेकिन शायद ही उस शख्स को पहचान पाए होंगे, जिसने फिल्म में दोहरी भूमिका निभाई थी और अगर आपको याद है तो निश्चित ही आप शोले के सबसे बड़े फैन में से एक हैं।
मुश्ताक ने ‘शोले’ में एक नहीं बल्कि दो किरदार निभाए थे
फिल्म की शुरुआत में पहला किरदार ‘शोले’ में दोहरा किरदार निभाने वाले कलाकार थे मुस्ताक मर्चेंट। दो दशक के लंबे करियर में ‘जवानी दीवानी’ और ‘सागर’ जैसी 80 फिल्मों में काम करने वाले मुश्ताक ने ‘शोले’ में एक नहीं बल्कि दो किरदार निभाए थे। किरदार को अगर देखेंगे तो शायद आपको याद आ जाए। मुस्ताक ने पहला किरदार फिल्म के शुरुआती 20 मिनट में ही निभाया था।
ये है मुस्ताक का पहला किरदार
मुस्ताक का पहला किरदार आपको ‘शोले’ का ट्रेन वाला वह मशहूर सीन तो याद ही होगा, जिसमें संजीव कुमार यानी ‘ठाकुर बलदेव सिंह’, ‘जय’ और ‘वीरू’ को हथकड़ी लगाए हुए, दिखाई देते हैं। ‘ठाकुर’ ‘जय’ और ‘वीरू’ को ट्रेन के गार्ड केबिन में जब लेकर जाते हैं, उसी दौरान ‘जय’-‘वीरू’ का सामना ‘गब्बर’ और उसके डाकुओं की सेना से होता है। इस मशीन में ट्रेन चला रहे ड्राइवर का रोल मुस्ताक ने निभाया था। इस दौरान एक सीन में दिखाई देता है कि ‘जय’ डाकू पर गोली चला रहा था और ‘वीरू’ ड्राइवर मुस्ताक के साथ मस्ती कर रहा था और यह मुस्ताक का पहला किरदार था।
ये था मुस्ताक का दूसरा किरदार
अब मुस्ताक के दूसरे किरदार के बारे में बताते हैं। मुस्ताक का दूसरा किरदार ‘शोले’ फिल्म के उस गाने के दौरान हैं, जो जय और वीरू ने मोटरसाइकिल और साइड कार पर गाया है। यह वह गाना है ‘यह दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे’। आज भी दोस्ती का गवाह बनने वाला यह गाना सर्वकालिक सुपरहिट है। ‘जय’ और ‘वीरू’ की दोस्ती की तरह मोटरसाइकिल और साइड कार भी बेहद मशहूर हुई, लेकिन आपको यह भी याद होगा कि मोटरसाइकिल चोरी की थी।
और पढ़िए - Sheezan Khan Tunisha Sharma Video: तुनिषा शर्मा की याद में छलके शीजान खान के आंसू, वीडियो शेयर कर कहा- ‘अब सदियों की तन्हाई है’
‘शोले’ फिल्म देखें तो गौर जरूर करें
‘जय’ और ‘वीरू’ जिस आदमी से मोटरसाइकिल चलाते हैं, उसका किरदार भी मुस्ताक ने ही निभाया था। इस दौरान मुस्ताक की एक छोटी सी झलक देखने को मिलती है, लेकिन अब आप ‘शोले’ फिल्म देखें तो इस बात पर जरूर गौर करें कि एक किरदार ऐसा था, जिसने उस फिल्म में एक नहीं बल्कि 2 किरदार निभाए।
और पढ़िए - मनोरंजन से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.