TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

62 साल की उम्र में Toby Keith ने दुनिया को कहा अलविदा, मशहूर गाने ‘रेड सोलो कूप’ को दी थी आवाज

America Singer Toby Keith Died: मशहूर सिंगर टोबी कीथ वो पिछले तीन साल से कैंसर से जूझ रहे थे, उन्होंनें आज दुनिया को अलविदा कह दिया।

america singer toby keith
America Singer Toby Keith Died: अमेरिका के मशहूर सिंगर टोबी कीथ (Toby Keith Died) का 62 साल की उम्र में निधन हो गया। वो पिछले तीन साल से पेट के कैंसर से जूझ रहे थे। उनके मृत्यु का ऐलान उनकी आधिकारिक वेबसाइट पर किया गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एलेन शॉक ने एक ईमेल के जरिए बताया कि उनकी मौत ओक्लाहोमा में हुई। बता दें, ओक्लाहोमा में उन्होंने अपना पूरा जीवन व्यतीत किया है। दो साल पहले उन्होंने एक अवॉर्ड फंक्शन के दौरान अपनी कैंसर के बारे में बात की थी। उन्होंने बताया था कि उनका इलाज कीमोथेरेपी और सर्जरी से किया जा रहा है। वहीं उन्होंने ओक्लाहोमा सिटी टेलीविजन स्टेशन केडब्ल्यूटीवी के एक इंटरव्यू के दौरान भी इस बारे में बात की थी। उन्होंने कहा कि उनका इलजा अभी भी चल रहा है और कैंसर एक रोलर कोस्टर है। टोबी कीथ आगे कहते हैं, आप बस में बैठे और इसके दूर जाने का इंतजार करते रहिए, लेकिन ये कभी आपसे दूर नहीं जाएगा। टोबी कीथ ने आगे बताया कि ईसाई धर्म में उनकी भक्ति और पूजा उन्हें इस बीमारी से जूझने में मदद कर रही है। उनका कहना था, कैंसर एक चुनौती है, इस दौरान आप कभी अच्छा भी महसूस करते हैं, तो वहीं दूसरे पल खुद को कमजोर समझने लगते हैं। ये हमेशा 0 से 60, 60 से 0 की तरफ चलता रहता है। दिसंबर 2023 में, कीथ ने लास वेगास के पार्क एमजीएम में अपने कैंसर निदान का खुलासा करने के बाद अपना पहला आधिकारिक हेडलाइनिंग शो खेला।   ये भी पढ़ें-Six Signs Of Stomach Cancer: कंट्री आइकॉन अवार्ड हासिल करते वक्त छलका अमेरिकन सिंगर टोबी कीथ का दर्द 40 से अधिक एल्बम बेचे टोबी कीथ ने 'रेड सोलो कूप' और 'शुड हैव बीन ए काउबॉय' जैसे गाने गाए हैं। साथ ही उन्होंने मेड इन अमेरिका, हुज योर डैडी भी कंपोज किए हैं। वो सिंगर के साथ-साथ एक बेहतरीन सॉन्ग राइटर भी हैं। उनके 60 से अधिक सोलो गाने देश में टॉप पर पहुंचे थे। कीथ ने पांच संकलन एल्बम, दो क्रिसमस एल्बम और 19 स्टूडियो एल्बम जारी किए थे। और उन्होंने दुनिया भर में 40 मिलियन से अधिक एल्बम बेचे। इसके बाद 2015 में उन्हें सॉन्ग राइटर्स हॉल ऑफ फ़ेम में शामिल किया गया था, वह उस कैटेगरी के सदस्य थे, जिसमें ग्रेटफुल डेड सिंडी लॉपर, ब्लूज़ अग्रणी विली डिक्सन और के रॉबर्ट हंटर और जेरी गार्सिया शामिल थे।कीथ ने जॉर्ज डब्ल्यू बुश सहित अमेरिकी चुनावों के लिए बराक ओबामा और डोनाल्ड ट्रम्प से लड़े थे। 2021 में उन्हें ट्रम्प द्वारा नेशनल मेडल ऑफ़ द आर्ट्स से भी सम्मानित किया गया।


Topics: