फेम से शेम तक, जानें कौन है America Got Talent फेम दुनिया का सबसे लंबा सिख; 500 ग्राम हेरोइन संग गिरफ्तार
image credit: X
Former Constable Jagdeep Singh: किसी का समय कब बदल जाए यह कोई नहीं कह सकता है। जिस इंसान का आज बहुत फेम है कब उसे लोग शेम कहने लगें यह कोई नहीं जानता है। कुछ ऐसा ही हुआ है पंजाब पुलिस में 7.6 फुट के कॉन्सटेबल रहे जगदीप सिंह को स्टेट ऑपरेशन सेल ने तरनतारन से गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से पुलिस ने 500 ग्राम हेरोइन पकड़ी है। जगदीप सिंह America Got Talent में भी नजर आ चुके हैं। इस शो में वह कई बार हिस्सा ले चुके हैं और उनको दुनिया का सबसे लंबा सिख भी कहा जाता है।
Australia Got Talent का भी रहे हिस्सा
PTI की रिपोर्ट के मुताबिक पंजाब पुलिस के पूर्व कांस्टेबल जगदीप सिंह 7 फीट 6 इंच लंबे हैं और उनको दुनिया का सबसे लंबा सिख कहा जाता है। वह बीर खालसा समूह का हिस्सा थे, जो पारंपरिक सिख मार्शल आर्ट गतका का प्रदर्शन करते थे। 2019 में अमेरिका गॉट टैलेंट पर अपने एक प्रदर्शन में जगदीप अपने चारों ओर नारियल और तरबूज लेकर जमीन पर लेट गए, जबकि बीर खालसा समूह के संस्थापक कंवलजीत सिंह ने उनकी आंखों पर पट्टी बांधकर उन्हें हथौड़े से तोड़ दिया। इस समूह ने Australia Got Talent में भी हिस्सा लिया था।
इसे भी पढ़ें: ‘समर्पण करो नहीं तो तुम्हारी हस्ती मिटा देंगे…’, 71 के युद्ध के असली हीरो फील्ड मार्शल Sam Bahadur की कहानी
अमेरिका जाने वाला था जगदीप
जानकारी के अनुसार स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल की टीम को सूचना मिली थी कि वह हेरोइन का धंधा कर रहा है। इसी के आधार पर सेल ने तरनतारन में आरोपी को को गिरफ्तार कर लिया। उनके के साथ उसके दो अन्य साथी भी थे। टीम ने जब उनकी तलाशी ली तो उनके कब्जे से 500 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। खबर तो यह भी थी कि आरोपी जगदीप सिंह कुछ दिनों में अमेरिका भी जाने वाला था। उल्लेखनीय है कि जगदीप सिंह अपने कद काठ के कारण काफी चर्चा में रहता था। कुछ महीने पहले ही उसने पंजाब पुलिस में कांस्टेबल के पद से इस्तीफा दे दिया था।
पुलिस करेगी जांच
पंजाब पुलिस ने कहा कि जगदीप को एक स्थानीय अदालत में पेश किया गया, कोर्ट ने उन्हें पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया। पुलिस ने कहा कि वे नशीली दवाओं की तस्करी में शामिल पूरे सांठगांठ की जांच करेंगे। पुलिस टीमों ने हेरोइन जब्त करने के अलावा उनकी इनोवा कार भी जब्त कर ली है, जिसमें वे हेरोइन की खेप सप्लाई करने जा रहे थे।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.