Pushpa 2 Spoiler: अल्लू अर्जुन-रश्मिका मंदाना की फिल्म 'पुष्पा 2' ने सिनेमाघरों में रिलीज होने के साथ ही कमाल कर दिखाया है। फैंस को अल्लू-रश्मिका की कैमिस्ट्री के साथ-साथ विलेन की भूमिका निभाने वाले एक्टर फहाद फाजिल की एक्टिंग की भी तारीफ हो रही है। इसके अलावा फिल्म के रिलीज होने से पहले फैंस काफी बेताब थे ये जानने के लिए कि क्या इस पार्ट में अल्लू को उनके खानदान का नाम मिल पाएगा। चलिए आपको बताते हैं फिल्म के उस सीन के बारे में जिसे देखने के बाद फैंस की आंखों से आंसू नहीं रुके हैं।
'पुष्पा' को खानदान ने अपनाया
फिल्म के पहले पार्ट में दिखाया गया था कि पुष्पा बचपन से ही अपने खानदान के नाम को लेकर तरसता है। उसके पास पिता का नाम नहीं है, साथ ही हर कोई उसे नाजायज औलाद ही कहता है। खासकर पुष्पा के बड़े भाई जो उसे हर बार ऐसी चुभने वाली बातें सुनाते हैं कि वो रोने लगता है। फिल्म में कम से कम 3-4 बार पुष्पा अपने बड़े भाई की कड़वी बातों को सुनकर रोता है लेकिन आखिर में उसे अपने पिता और खानदान का नाम मिल ही जाता है। लेकिन ऐसा आखिर कैसे होता है, चलिए आपको बताते हैं।
'पुष्पा' की भतीजी बनी वजह
फिल्म के आखिर में 'भरत-मिलाप' देखने को मिलता है जब पुष्पा के बड़े भैया उनके घर आते हैं अपनी बेटी की शादी का कार्ड लेकर। इस सीन ने दर्शकों को काफी इमोशनल कर दिया। लेकिन ये चमत्कार हुआ जब पुष्पा की भतीजी कावेरी का अपहरण हो जाता है और पुष्पा गुंडों से लड़कर अपनी भतीजी को बचाकर लाता है। इसके बाद उसके पिता और पुष्पा के भाई को अपनी गलती का एहसास होता है कि वो कितने गलत थे। उसने क्यों अपने छोटे भाई को पहले भाई होने का दर्जा नहीं दिया, वो इसी पछतावे में पुष्पा के घर उससे और उसकी मां से माफी मांगने जाता है। इस सीन को देखने के बाद रोंगटे खड़े हो जाते हैं।
फिल्म की शानदार ऑपनिंग
फिल्म ने उम्मीद के ही मुताबिक बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग की है। फिल्म ने एडवांस बुकिंग के मामले में ही रिकॉर्ड तोड़ दिए थे और अब वो फिल्म के कलेक्शन के मामले में भी साफ नजर आ रहा है। सैकनिल्क पर अब तक के आंकड़ों की मानें तो फिल्म ने 52 करोड़ का बिजनेस कर लिया है।
यह भी पढ़ें: Pushpa 2 में ‘पुष्पा 3’ की कहानी हुई रिवील, ‘पुष्पा’ के बेटे का नाम का खुलासा