TrendingMaha Kumbh 2025Ranji TrophyIPL 2025Champions Trophy 2025WPL 2025mahashivratriDelhi New CM

---विज्ञापन---

Allu Arjun ने बिना फीस लिए की Pushpa 2! फिर भी कमा लेंगे फिल्म से करोड़ों, आखिर कैसे?

Allu Arjun Pushpa 2 Fees: 'पुष्पा 2' को लेकर एक बड़ी जानकारी आई है। अल्लू अर्जुन ने इस फिल्म के लिए कोई फीस चार्ज नहीं की अब ऐसा दावा किया जा रहा है।

Image Credit: Instagram
Allu Arjun Pushpa 2 Fees: 'पुष्पा: द राइज़' (Pushpa: The Rise) ने पूरे देश में धूम मचा दी थी। अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) ने इस फिल्म में इतनी बेहतरीन एक्टिंग की है हर कोई उनका फैन हो गया। इस फिल्म में न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया। बल्कि हर किसी को इम्प्रेस कर दिया। पुष्पा का स्टाइल, फिल्म के गाने और डायलॉग्स सब कुछ सुपरहिट रहा। अभी लोग लोगों पर पुष्पा का फीवर चढ़ा रहता है। ऐसे में अब मेकर्स जल्द ही 'पुष्पा 2' ((Pushpa 2) लाने की तैयारी कर रहे हैं। इसी बीच अब इस फिल्म को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है। यह भी पढ़ें: ‘दूसरी सविता ताई मिल गई अंकिता को’, Vicky Jain की मां का बहु संग नेशनल टीवी पर बर्ताव देख भड़के यूजर्स

अल्लू अर्जुन ने फ्री में की पुष्पा 2

अब इस फिल्म के लिए अल्लू अर्जुन ने कितनी फीस चार्ज की है इसे लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आ रही है। बीते काफी समय से ऐसी खबरें थीं कि एक्टर ने पहले पार्ट के हिट होने के बाद अपनी फीस बढ़ा दी है। इस फिल्म के लिए वो मेकर्स से एक मोटी रकम चार्ज करने वाले हैं। हालांकि अब तो कुछ और ही दावा किया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 'पुष्पा 2' के लिए अल्लू अर्जुन ने कोई फीस नहीं ली और वो फ्री में इस फिल्म में काम करने वाले हैं। हालांकि, जब ये फिल्म रिलीज़ होगी तो वो करोड़ी की कमाई करने वाले हैं लेकिन कैसे ये भी जान लेते हैं।

फिर कैसे कमाएंगे करोड़ों?

ऐसा कहा जा रहा है कि इस फिल्म के लिए अल्लू अर्जुन ने फीस लेने से मना कर दिया है। लेकिन इस फिल्म के फाइनल रेवेन्यू में उनका 33% हिस्सा होगा। फिल्म जो भी कमाई करती है उसके ओटीटी राइट्स, सैटेलाइट राइट्स और थिएटर राइट्स सब मिलाकर उसका 33% एक्टर का होगा। हालांकि, अभी तक इस खबर को ऑफिशियली कंफर्म नहीं किया है।

किसके पास है 'पुष्पा 2' के राइट्स?

बता दें, इस फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 'पुष्पा' के ओटीटी राइट्स अमेजन प्राइम वीडियो को मिले हैं। प्राइम ने 30 करोड़ में इस फिल्म के राइट्स खरीद लिए हैं। वहीं, 'पुष्पा 2' के राइट्स नेटफ्लिक्स के पास हैं। 90 करोड़ में 'पुष्पा 2' की ओटीटी डील हुई है। इस फिल्म को अगले साल रिलीज किया जाएगा।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.