Allu Arjun, Pushpa 2: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को तेलंगाना पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। जैसे ही ये खबर सामने आई, तो सोशल मीडिया पर भी भूचाल-सा आ गया। हर कोई इस पर अपनी बात रख रहा है और तरह-तरह के कमेंट्स कर रहा है। अल्लू अर्जुन के फैंस एक्टर की गिरफ्तारी से आक्रोश में हैं और कह रहे हैं कि एक्टर की कोई गलती नहीं है फिर उन्हें क्यों अरेस्ट किया गया? इस बीच अब 'पुष्पा 2' भी चर्चा में आ गई है।
'पुष्पा 2' को मिलेगी ऑडियंस
दरअसल, जैसे ही अल्लू अर्जुन अरेस्ट हुए, तो लोगों में इसको लेकर बहस भी शुरू हो गई। वहीं, एक्टर का फैनबेस बेहद तगड़ा है, तो जाहिर है कि उन्हें उनका पूरा सपोर्ट भी मिल रहा है। अब सोशल मीडिया पर लोग कह रहे हैं कि अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' अब 2 हजार करोड़ के आंकड़े को पार करेगी।
[caption id="attachment_989007" align="alignnone" ] Pushpa 2[/caption]
https://www.reddit.com/r/BollyBlindsNGossip/comments/1hd7229/allu_arjun_arrested_video/?utm_source=embedv2&utm_medium=post_embed&utm_content=whitespace&embed_host_url=https://www.hindustantimes.com/htcity/cinema/allu-arjun-arrested-for-death-of-fan-in-sandhya-theatre-stampede-netizens-say-pushpa-2-will-now-touch-2000-cr-101734077828343.html&rdt=50529
यूजर्स ने किया रिएक्ट
दरअसल, अल्लू अर्जुन का सोशल मीडिया पर वीडियो बेहद वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपनी वाइफ के साथ नजर आ रहे हैं। वीडियो पर कुछ लोगों ने कमेंट किया है कि ये सब पीआर स्टंट है। एक और यूजर ने लिखा कि इससे अल्लू की फिल्म 'पुष्पा 2' को फायदा होगा और फिल्म की टिकट बिक्री बढ़ेगी। इतना ही नहीं बल्कि एक दूसरे यूजर ने लिखा कि अब फिल्म 2000 करोड़ के आंकड़े को पार कर लेगी।
अल्लू की कोई गलती नहीं- फैंस
इसके अलावा एक और यूजर ने लिखा कि अल्लू अर्जुन की कोई गलती नहीं है, फिर भी उन्हें अरेस्ट किया गया। एक अन्य ने कहा कि अल्लू का कोई कसूर नहीं था। एक और यूजर ने लिखा कि इसमें अल्लू की कैसे गलती है। इस तरह की बीतें अब सोशल मीडिया पर हो रही है। हालांकि, अब आगे क्या होगा ये तो वक्त के साथ ही पता लगेगा।
यह भी पढ़ें- Video: गिरफ्तारी से पहले किसे ‘किस’ करते दिखे Allu Arjun? चौंका देगी Pushpa 2 एक्टर की ये हरकत