TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

Ali Fazal Birthday: जब बिना अंगूठी के ही Richa को प्रपोज करने पहुंच गए थे ‘गुड्डू पंडित’, इन फिल्मों से कमाया नाम

Ali Fazal Birthday Special: अली फजल ने उन्होंने केवल बॉलीवुड ही नहीं बल्कि हॉलीवुड में भी अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है।

image credit: social media
Ali Fazal Birthday Special: अली फजल को गुड्डू भइया के किरदार से बहुत पहचान मिली है। साल 2009 में 'एक ठो चांस' से फिल्मी दुनिया में कदम रखने वाले अभिनेता आज सिनेमा की दुनिया का बड़ा नाम बन चुके हैं। आज ही के दिन साल 1986 में लखनऊ में अली फजल का जन्म हुआ था। जब वे 18 साल के थे तो उनके माता-पिता का तलाक हो गया था। बता दें कि अली फजल ने उन्होंने केवल बॉलीवुड ही नहीं बल्कि हॉलीवुड में भी अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है। चलिए जन्मदिन के मौके पर जानते हैं उनके बारे में...   यह भी पढ़ें: ‘खेलेंगे हम शान से…’, Ind VS Pak Match से पहले Bollywood Celebs ने की जीत की दुआएं   यह थी डेब्यू फिल्म अली फजल ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2009 में आई फिल्म थ्री इडियट्स से की थी। उन्होंने फिल्म में जॉय लोबो नाम के एक इंजीनियरिंग के छात्र की भूमिका निभाई थी, जो कि कॉलेज में प्रोजेक्ट की डेडलाइन होने के कारण डिप्रेशन में चला जाता है और इसके बाद आत्महत्या कर लेता है। जिस वक्त अली ने यह किरदार निभाया था, उस साल वह खुद अपने कॉलेज में दूसरे साल के स्टूडेंट थे। इन फिल्मों में आए नजर फिल्मी करियर की बात करें तो साल 2011 में वह 'ऑलवेज कभी-कभी' में नजर आए और फिर 'फुकरे', 'बात बन गई', 'बॉबी जासूस', 'फुकरे- रिटर्न्स' जैसी फिल्मों के जरिए नाम कमाया। अली फजल ने केवल बॉलीवुड ही नहीं बल्कि हॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है। उन्होंने फिल्म 'द अदर एंड ऑफ द लाइन', 'विक्टोरिया एंड अब्दुल', 'फ्युरियस 7', सीरीज 'बॉलीवुड हीरो' में भी काम किया है। मिर्जापुर से मिली पहचान इसके अलावा वेब सीरीज मिर्जापुर के जरिए अली फजल को एक अलग पहचान मिली। इस सीरीज में वह गुड्डू पंडित के किरदार में नजर आए थे। इस सीरीज के जरिए उन्होंने घर-घर में नाम कमाया। इसके बाद वह सीरीज के दूसरे सीजन में भी नजर आए। अब दर्शकों को इसके तीसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार है। ऐसे किया था प्रपोज पर्सनल लाइफ की बात करें तो अली फजल ने ऋचा चड्ढा के संग शादी कर ली है। अली फजल ने खुलासा किया था कि उन्होंने ऋचा चड्ढा को कैसे प्रपोज किया? इस बारे में अली फजल ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने इस बारे में कोई प्लान नहीं किया था। यहां तक कि जब वे ऋचा चड्ढा को प्रपोज करने गए तब उनके पास एक अंगूठी तक नहीं थी। उन्हें केवल इतना पता था कि यही सही समय और जगह है। आगे उन्होंने कहा कि चाहे आप अपने प्यार के कितने ही पास क्यों ना हों लेकिन रिजेक्शन का एक डर तो लगा रहता है।


Topics:

---विज्ञापन---