बॉलीवुड में कई सितारे ऐसे रहे हैं जो बेस्ट एक्टर होने के बावजूद भी हीरो के रोल में फिट नहीं हो सके. हालांकि इन सितारों ने ऑडियंस के दिल पर अपनी बेहतरीन एक्टिंग से अलग छाप छोड़ी. आज हम एक ऐसे एक्टर की बात करने जा रहे हैं जिनके पिता सुपरस्टार रह चुके हैं और इसके बाद भी उन्हें खुद को प्रूफ करने के लिए खूब मेहनत करनी पड़ी. उनका नाम करिश्मा कपूर से भी जुड़ चुका है. जी हां हम बात कर रहे हैं अक्षय खन्ना की. पहली मूवी फ्लॉप होने के बाद भी अक्षय खन्ना बेहतरीन कलाकारों की लिस्ट में शामिल हैं. चलिए आपको भी उनकी लाइफ से जुड़ी कुछ खास बातों के बारे में बताते हैं.
डेब्यू मूवी निकली फ्लॉप
बॉलीवुड के सुपरस्टार विनोद खन्ना के बेटे अक्षय खन्ना ने फिल्मों की दुनिया में आने से पहले एक्टिंग क्लास ली थी. अक्षय ने अपनी पढ़ाई को छोड़ने के बाद फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था. साल 1997 में 'हिमालय पुत्र' मूवी से अक्षय ने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया. अक्षय का डेब्यू ही बॉलीवुड में फ्लॉप साबित हुआ था. विनोद खन्ना जैसे सुपरस्टार का बेटा होने के बाद भी वो कभी सोलो हिट ही नहीं दे पाए.
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: Chhaava Star Cast Fees: Akshaye Khanna की फीस में हुई कटौती? Vicky और Rashmika में दिखा बड़ा अंतर
---विज्ञापन---
इस मूवी से मिली पहचान
डेब्यू मूवी से पहचान न मिलने के बाद भी अक्षय ने हार नहीं मानी और उसी साल आई 'बॉर्डर' मूवी में वो एक बार फिर नजर आए. इस मूवी में अक्षय ने सेकेंड लेफ्टिनेंट धर्मवीर सिंह भान का किरदार निभाया जो ऑडियंस के दिल में उतर गया. ये वही मूवी है जिसमें अक्षय खन्ना को ऑडियंस ने नोटिस किया और उन्हें इंडस्ट्री में पहचान भी मिली. इस फिल्म के बाद भी उनकी चार मूवी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई. इससे उनका करियर भी लड़खड़ा गया था.
'छावा' में विक्की कौशल को किया ओवरशैडो
अक्षय खन्ना ने इसके बाद भी हिम्मत नहीं हारी और उन्होंने 'ताल', 'हंगामा', 'हलचल', 'दिल चाहता है', 'गांधी माय फादर' और 'रेस' जैसी हिट फिल्में दीं. आखिरी बार अक्षय खन्ना को विक्की कौशल की 'छावा' में देखा गया. इसमें उन्होंने औरंगजेब का किरदार निभाया। उनके सामने विक्की कौशल भी फीके लगे. 50 साल की उम्र में भी अक्षय खन्ना ने साबित कर दिया कि एक्टिंग में उन्हें महारत हासिल है.
यह भी पढ़ें: बढ़ती उम्र के बाद भी क्यों ‘अनमैरिड’ हैं ये बॉलीवुड सेलेब्स, खुद बताई शादी न करने की वजह
करिश्मा को कर चुके डेट?
बॉलीवुड में अक्षय खन्ना का नाम करिश्मा कपूर के साथ जुड़ चुका है. दोनों के डेटिंग के किस्से फिल्मी गलियारों में काफी फेमस थे. ये भी कहा जाता है कि करिश्मा के पिता रणधीर कपूर अपनी बेटी की शादी अक्षय खन्ना से ही करवाना चाहते थे, लेकिन एक्ट्रेस की मम्मी बबीता कपूर का अक्षय बिल्कुल पसंद नहीं थे. जिसके बाद ये रिश्ता हो ही नहीं सका और बाद में करिश्मा की बिजनेसमैन शादी संजय कपूर से हो गई. वहीं अक्षय खन्ना अभी भी सिंगल हैं, उन्होंने कभी शादी ही नहीं की.