स्काई फोर्स के ट्रेलर में जबरदस्त एक्शन
फिल्म 'स्काई फोर्स' के ट्रेलर ने सोशल मीडिया पर कमाल कर दिया है। ट्रेलर को 24 घंटे में 30 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और फिल्म के एक्शन को काफी पसंद किया जा रहा है। फिल्म के ट्रेलर में अक्षय लंबे समय के बाद अपने एक्शन अंदाज में नजर आ रहे हैं। फिल्म में बहुत कुछ खास है जिसके लिए फैंस पहले से ही एक्साइटेड हैं। चलिए आपको कुछ खास बातें बताते हैं।रियल लाइफ इंसीडेंट पर बेस्ड है फिल्म
लंबे समय के बाद अक्षय की वापसी
अक्षय कुमार को हमेशा से ही एक्शन अंदाज में फैंस पसंद करते आ रहे हैं। हालांकि पिछले साल अक्षय की लगभग सारी फिल्में ही फ्लॉप रहीं लेकिन अब एक्टर इस फिल्म से अपना कमबैक करने जा रहे हैं। अक्षय ने जब जब देशभक्ति से सराबोर फिल्मों में काम किया है, वो हिट ही रही हैं। चाहे वो उनकी फिल्म 'केसरी' हो या फिर 'एयरलिफ्ट'।